देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 15 घंटे में 940 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 10,363 हो गए हैं. इसमें से 8988 एक्टिव केस हैं. वहीं, 1035 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 339 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.
इससे पहले सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 9352 थे. इसमें से 8048 एक्टिव केस हैं. वहीं, 980 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके थे.
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 25 मार्च से 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था, जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. लेकिन, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: पिछले 24 घंटे में 905 नए मामले, 51 लोगों की गई जान
दुनिया भर में 19 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव
जॉन्स हॉपकिन्स कोरोनावायरस रिसोर्स सेंटर के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 19 लाख से ज्यादा हो गई है, और 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं दूसरी ओर इसमें से 4 लाख 49 हजार लोग रिकवर भी हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)