कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन के बावजूद इसके केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के कंफर्म केस बढ़कर 13,835 हो गए हैं. इसमें से 11,616 एक्टिव केस है, वहीं 1,766 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में COVID-19 से 452 लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए देश के राज्यों का हाल:
महाराष्ट्र
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में केस बढ़कर 3,205 हो गए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा केस मुंबई में हैं, जहां 2,120 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. सिर्फ मुंबई में, 121 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो अब तक राज्य में 194 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 300 लोग इससे ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र राज्य आवास विभाग ने मकान मालिकों को कम से कम 3 महीने के लिए किराया लेने को टालने के निर्देश जारी किए हैं. विभाग ने कहा है कि इस दौरान, किसी भी किरायेदार को किराए का भुगतान नहीं करने के कारण घर से नहीं निकाला जाएगा.
दिल्ली
दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,640 हो गए हैं. संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में भी कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे. इन जोन की संख्या भी अब बढ़कर 66 हो गई है. दिल्ली में संगम विहार, तुगलकाबाद एक्सटेंशन नांगलोई जैसे इलाकों में नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. दिल्ली में 38 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में COVID-19 के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक यूपी के 49 जिलों में 846 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसमें से 74 लोग ठीक हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में 14 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 56 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राज्य में कंफर्म केसों की संख्या 1,323 हो गई है. राज्य में 15 लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने बताया कि चीन से 24,000 रैपिड टेस्टिंग किट आई हैं और राज्य सरकार ने केंद्र से 50,000 और किट की मांग है.
केरल
केरल कोरोना वायरस पर लगाम लगाता हुआ दिख रहा है. केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में आज केवल 1 पॉजिटिव केस आया है. अभी केरल में 138 एक्टिव केस हैं और 255 लोग ठीक हो चुके हैं.
पंजाब
पंजाब में आज COVID-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल केसों की संख्या 211 हो गई है. इसमें से 30 लोग ठीक हो चुके हैं. 13 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
राजस्थान
राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक केस 1,131 हैं. इसमें से 164 लोग ठीक हो चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य से आज पुलिस पर हमले की खबर भी सामने आई है. टोंक में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पर हमला किया गया, जिसमें 3 पुलिसवाले घायल हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)