ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनता कर्फ्यू:देश के किस राज्य में क्या बंद?हर राज्य का पूरा ब्योरा

पीएम मोदी के ऐलान के बाद देश के सभी राज्यों में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन किया जाएगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. उन्होंने राज्यों से इसे लागू करने में पूरी मदद की अपील की थी. इससे पहले राजस्थान को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं.

इससे पहले गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहर आंशिक तौर पर बंद कर दिया है. वहीं ओडिशा में एक सप्ताह के लिए 40% हिस्सा बंद कर दिया गया है. इसमें 5 जिले और 8 प्रमुख शहर शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस राज्य में जनता कर्फ्यू में क्या रहेगा बंद

दिल्ली

  • मेट्रो, टैक्सी और ऑटो सर्विस पूरी तरह से बंद रहेगी, बसें सिर्फ 50 फीसदी चलेंगी
  • शादी का रजिस्ट्रेशन, आधार एनरोलमेंट नहीं होगा
  • सुबह 7 से रात 9 बजे तक कनॉट प्लेस बंद रहेगा
  • नोएडा मेट्रो और सिटी बस सेवाएं निलंबित रहेंगी
  • रेस्टोरेंट, मॉल, जिम, सिनेमाघर, दिल्ली हाट को पहले ही बंद किया जा चुका है
  • अस्पताल, क्लीनिक, फार्मेसी, डिस्पेंसरी, राशन-सब्जी और मोहल्ला क्लीनिक खुले रहेंगे
  • घरों से कूड़ा उठाने और पब्लिक सैनिटेशन की सर्विस भी चालू रहेगी
  • दिल्ली में बिना वजह घूमने पर लगेगा 11 हजार का जुर्माना

यूपी

  • 22 मार्च को सभी मेट्रो रेल, स्टेट और सिटी बस सर्विस बंद रहेंगी
  • प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल बंद
  • 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स को 1000-1000 रुपये की आर्थिक मदद
  • अयोध्या में रामनवमी पर जुटने वाली भीड़ को रोकने के लिए बाहरी लोगों के आने पर दो अप्रैल तक रोक

हरियाणा

  • हरियाणा में धारा-144 लागू है
  • 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक राज्य परिवहन की सभी बसों का संचालन बंद रहेगा
  • आगामी आदेश तक सभी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बंद रहेंगे
  • 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब आदि बंद रहेंगे
  • सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता, पारिवारिक कार्यक्रम में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं

बिहार

  • पटना सिटी सर्विसेज की बसों के साथ अंतर्राज्यीय बसों पर रोक
  • रेस्तरां में बैठकर कोई खाना नहीं खा सकेगा
  • बैंक्वेट हाल की बुकिंग अगले 31 तक बंद रहेगी और किसी समारोह के लिए बुकिंग नहीं होगी
  • संक्रमण के इलाज में सहयोग नहीं करने वालों पर सामाजिक हित में कानूनी कार्रवाई करने के उद्देश्य से 'एपिडेमिक डिजीज, कोविड-19, नियमावली 2020' लागू

कर्नाटक

  • सीएम येदियुरप्पा ने कर्फ्यू खत्म होने के तुरंत बाद बाहर नहीं निकलेन की अपील की.
  • सुपरमार्केट, इंदिरा कैंटीन, दुकानें, होटल, खाने की दुकावें, बेकरी बंद रहेंगी.
  • बेंगलुरु मेट्रो बंद रहेगी, बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटिन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) और स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की सर्विस कम से कम रहेगी.
  • बेंगलुरु की मशहूर शॉपिंग प्रोमनेड- ब्रिगेड रोड भी बंद रहेगी.

तमिलनाडु

  • राज्य के सभी बडे़ फिशिंग सेंटर से मछुआरों के समंदर में जाने पर लगाई गई रोक.
  • एल्कोहल की दुकानें बंद रहेंगी.
  • कर्फ्यू के कारण सुबह 6.30 बजे तक दूध की सप्लाई करेगा तमिलनाडु मिल्क डीलर्स इंप्लॉयी वेलफेयर एसोसिएशन.
  • राज्य में करीब एक लाख होटल रविवार को बंद रहेंगे, अम्मा कैंटीन चालू रहेंगी.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट की संख्या कम रहेगी.
  • चेन्नई मेट्रो सर्विस रविवार को बंद रहेगी.
  • तमिलनाडु ट्रेडर्स यूनियन के अंदर आने वाली ग्रॉसरी दुकानें, टेक्सटाइल, फर्नीचर समेत करीब 21 लाख दुकानें बंद रहेंगी.

महाराष्ट्र

22 मार्च से मुंबई लोकल ट्रेन में आम लोगों की एंट्री नहीं होगी. जो लोग जरूरी सर्विसेज के लिए काम कर रहे हैं वहीं जा सकेंगे. हर स्टेशन पर पहचान पत्र दिखाना होगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू लागू करने के लिए राज्य मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मुंबई में बेस्ट बस सर्विस अपने शेड्यूल के हिसाब से चलेगी. हालांकि वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर रूट पर मेट्रो सर्विस नहीं चलेगी.

पुद्दुचेरी

पुद्दुचेरी के सीएम नारायणसामी ने 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि आपातकालीन स्थिति में ही घर से निकलें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुबह 8 से 9 बजे तक और शाम में 6 से 7 बजे के बीच जरूरी सामान खरीदें.

तेलंगाना

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए निर्देश दिया है. उन्होंने राज्य के लोगों से स्वेच्छा से इसका पालन करने का अनुरोध किया है. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी को घर में रहने के लिए कहा गया है. साथ ही ये भी कहा है कि रात 9 बजे के बाद जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.

ओडिशा

ओडिशा में सरकार ने 'जनता कर्फ्यू' के चलते बस सेवा को बंद कर दिया है. इसके साथ ही उड़ीसा में दो मामले सामने आने के बाद 22 मार्च से 29 मार्च तक पांच जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया है. इन जिलों में गंजम, कटक, अंगुल, केंद्रपाड़ा और खुरदा शामिल हैं.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में 'जनता कर्फ्यू' का पालन करवाया जाएगा. इसके लिए शहर में सभी बस सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया गया है. वहीं, जो बसें रास्ते में होंगे उन्हें निर्धारित बस डिपो और स्टेशनों तक आने दिया जाएगा. प्रदेश की सरकार ने निजी बस कंपनियों से सहयोग करने की अपील की है. आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस के तीन पॉजेटिव मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन किया है. इसके लिए उन्होंने अंतरराज्यीय बस सेवाएं रद्द कर दी हैं. हालांकि बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ममता सरकार कर्फ्यू को बाधित करना चाहती है इसलिए उन्होंने एक आदेश जारी कर 22 मार्च को मीड डे मिल के तहत स्कूलों में चावल आलू वितरण करने को कहा है. जो पहले 23-24 मार्च को किया जाना था. पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के तीन मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×