ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन उल्लंघन पर रूम में बंद कर सुनाएंगे मसकली 2.0: जयपुर पुलिस

लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की भी अलग-अलग क्रिएटिव सामने आ रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की भी अलग-अलग क्रिएटिव सामने आ रही है. हाल ही में कुछ राज्यों के पुलिसवालों का गाना वायरल हो रहा था, तो कई राज्यों की पुलिस ट्विटर पर काफी क्रिएटिव तरीके से अपनी बात रख रही है. इस बीच जयपुर पुलिस का एक ट्वीट सामने आए है, जिसमें ये लिखा है कि अगर लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए तो रूम में बंद में कर दिया जाएगा और लूप पर मसक्कली 2.0 गाना सुनाया जाएगा.

बाकायदा गाने की दो-चार लाइन शेयर कर जयपुर पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दी है. फिलहाल, ये ट्वीट Pinned करके रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रहमान, प्रसून जोशी को पसंद नहीं आया नया ‘मसकली’

बता दें कि टी-सीरीज ने 'दिल्ली 6' फिल्म के गाने 'मसकली' का रीमेक वर्जन रिलीज किया है, जो ऑडियंस से लेकर ओरिजनल गाने के मेकर्स को पसंद नहीं आया. म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान से लेकर गाने के लिरिस्ट प्रसून जोशी ने नए गाने की आलोचना की है. रहमान ने अपने फैंस से ओरिजनल 'मसकली' सुनने की अपील की. 2009 में रिलीज हुई 'दिल्ली 6' में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने नए गाने को लेकर लिखा, "'दिल्ली 6' काफी प्यार और पैशन के साथ बनाई गई थी, गाने आइकॉनिक हैं, उन्हें बर्बाद नहीं करते हैं."

ओरिजनल गाने का म्यूजिक एआर रहमान ने बनाया था और मोहित चौहान ने इसे गाया था. ‘दिल्ली 6’ के ‘मसकली’ के लिरिक्स प्रसून जोशी ने लिखे थे. वहीं, नए गाने को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है, और तनिष्क बागची ने इसका म्यूजिक क्रिएट किया है.

कई फैंस ने भी सोशल मीडिया पर नए गाने को लेकर नाराजगी जताई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×