देश में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. पूरा देश इस वक्त कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन अबतक इस बीमारी का प्रकोप कम होता नजर नहीं आ रहा है. देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के 649 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सिर्फ 43 मरीज ठीक हुए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
देशभर में कहां-क्या-क्या हो रहा है, 10 बड़ी बातें-
- ओडिशा में देश का सबसे बड़ा COVID-19 अस्पताल बनने जा रहा है. ये 1000 बेड का अस्पताल होगा और 24 घंटे काम करेगा. ओडिशा देश का पहला राज्य होगा, जहां विशेष रूप से COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए इतने बड़े पैमाने पर अस्पताल बनेगा.
- लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों के काम करने, खाने-पीने और रहने की समस्या पैदा हो गई है. ऐसे में यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में स्थानीय लोग आगे आकर मजदूरों को खाना बांट रहे हैं.
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने 16 ऐसे युवाओं को पकड़ा है, जो वाराणसी से समस्तीपुर तक पैदल जा रहे थे, इसके लिए वो रेलवे ट्रैक के साथ चल रहे थे. युवाओं को ऐसा कदम लॉकडाउन के कारण उठाना पड़ा क्योंकि उनके पास घर जाने के लिए कोई परिवहन सुविधा नहीं थी.
- अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने कोविड 19 के कारण मास्टर्स फुटबॉल प्रबंधन कार्यक्रम प्रवेश परीक्षा रविवार को ऑनलाइन कराने का फैसला किया है. पहले चरण की परीक्षा 23 फरवरी को देशभर के विभिन्न केंद्रों में हो चुकी है. दूसरा चरण 29 मार्च को होगा.
- दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को लॉकडाउन के दौरान सब्जियों के ठेले कथित तौर पर नष्ट करने पर निलंबित कर दिया गया. वायरस वीडियो में कांस्टेबल को एक के बाद एक सब्जियों के तीन ठेलों को पलटते हुए देखा जा सकता है.
- पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस का मानना है कि वो शख्स दो महीने से बेरोजगार था. लॉकडाउन होने से हालात और भी बदतर हो गए. परिवार ने कहा, दो महीने पहले नौकरी छूट चुकी थी, जैसे ही लॉकडाउन हुआ, थोड़ी बहुत जीने की बची उम्मीद भी खतम हो गयी.
- कोरोनावायरस को हराने के लिए अधिकांश लोग सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को अब समझने लगे हैं. लेकिन कुछ हैं, जो अब भी घर से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार एक्शन लेती दिख रही है.
- लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर की हालत खराब है. मजदूरों ने मीडियो से कहा- 'हम लोग गरीब हैं, चार-पांच बच्चे हैं. हमें न तो मजदूरी मिल रही है न खाना मिल रहा है न पानी.' एक दूसरे मजदूर ने कहा- 'हम लोग कोरोना बीमारी से पहले भूख से मर जाएंगे.'
- कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए असम के गुवाहाटी में इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में कोरोनावायरस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.
- RSS के सहयोगी संगठन-सेवा भारती ने दिल्ली में हेल्पलाइन शुरू की है. लॉकडाउन के दौरान काम करने वाली इस हेल्पलाइन से कोई भी मदद हासिल कर सकता है. यह हेल्पलाइन 24 घंटे और सातों दिन काम करेगी. हेल्पलाइन का नंबर है- 8010066066.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: कोरोनावायरस कोरोनावायरस अपडेट COVID19
Published: