ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाक बह रही है तो भी हो सकता है कोरोना, CDC ने शामिल किए 3 नए लक्षण

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 5 लाख मौतें

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर रोज नई स्टडी और बातें सामने आ रही है. अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने अब इसके लक्षणों में तीन नए लक्षणों को शामिल किया है. CDC के मुताबिक, कोरोना वायरस के नए लक्षण हैं- डायरिया, बंद नाक या नाक बहना और मिचली (जी मचलाना). तीन नए लक्षणों की पहचान के साथ CDC ने कोरोना वायरस के कुल 12 लक्षण बताए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CDC के मुताबिक, कोरोना वायरस के लक्षण हैं:

  • बुखार
  • खांसी
  • सांस लेने में परेशानी
  • थकान
  • बदन दर्द
  • सिरदर्द
  • सूंघने की क्षमता खोना
  • गला खराब
  • बंद नाक या नाक बहना
  • मिचली या उल्टी आना
  • डायरिया

CDC के मुताबिक, सांस लेने में परेशानी, सीने में दबाव या दर्द, सोने या जागने में असमर्थता और चेहरे या होठों पर नीलापन आने पर तुरंत इमरजेंसी सहायता लेनी चाहिए.

2-14 दिनों में दिखते हैं लक्षण

कोरोना वायरस संक्रमित शख्श से संपर्क में आने के बाद, लक्षण सामने आने में 2 से 14 दिनों का वक्त लग सकता है. CDC के मुताबिक, ऊपर दिए लक्षण वाला व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है. वहीं, दुनियाभर में ऐसे भी मामले देखे जा रहे हैं, जिसमें बिना लक्षणों के बावजूद लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं.

दुनियाभर में पांच लाख मौतें

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से 5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देशों में प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वायरस का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 1 करोड़ पार कर गई है. वहीं, 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 25 लाख से ज्यादा केस हैं और 1.25 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद भारत चौथे नंबर पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें