ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब सरकार ने राज्य में 1 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया

दुनियाभर में कोरोना का कहर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 1 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ये फैसला शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में लिया है. इससे पहले ओडिशा ने अपने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज की ओर बढ़ रहा है. वहीं पंजाब में आज कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कुल पॉजिटिव मामले 151 हो गए हैं.

पंजाब में मास्क पहनना अब अनिवार्य

कैबिनेट बैठक से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनना अब अनिवार्य है. उन्होंने कहा, "इसके लिए, आपको साफ कपड़े का एक टुकड़ा चाहिए."

उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य सचिव लोगों के लिए विस्तृत सलाह जारी कर रहे हैं. किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना याद रखें. आप सबको साफ कपड़े के एक टुकड़े की जरूरत है. चलिए हम सभी सुरक्षित रहे और कोविड-19 के खिलाफ एकजुट होकर लड़ें."

पंजाब में शुक्रवार सुबह कोरोना का एक नया मामला सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 131 हो गई है. इस बीमारी से राज्य में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×