ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम में Patym के कर्मचारी का टेस्ट पॉजिटिव, इटली से लौटा था

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25 के पार पहुंची

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली-एनसीआर में कोरोनावायरस का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. हरियाणा के गुरुग्राम में पेटीएम के एक कर्मचारी का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है. बयान में कहा गया है कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बयान के मुताबिक, पेटीएम ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की सलाह दी है, जबकि कंपनी की गुरुग्राम यूनिट की सफाई की जा रही है.

भारत में अभी 27 लोग संक्रमित

भारत में कोरोनावायरस के अब तक 27 मामले सामने आए हैं. इससे पहले, केरल में कोरोनावायरस के 3 मामले सामने आए थे, जो कि अब ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक 12 देशों से भारत आने वाले लोगों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग हो रही थी. लेकिन अब सरकार ने फैसला किया है कि बाहर से आने वाले हर देश के लोगों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग होगी. भारत में जांच के लिए पहले चरण में 15 लैब बनाई गईं, 19 और बनाएंगे.

दिल्ली में बरती जा रही सावधानी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. जिनमें भी थोड़े बहुत लक्षण मिल जाते हैं उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेज दिया जा रहा है. अभी तक 1,16,589 यात्रियों को एयरपोर्ट पर स्क्रीन किया जा चुका है.

0

राष्ट्रपति भवन में नहीं मनेगी पारंपरिक होली, PM ने होली मिलन में शामिल होने से इनकार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बयान जारी कर कहा कि इस बार राष्ट्रपति भवन में पांपरिक होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से कहा गया, 'सतर्कता और सुरक्षा उपायों के साथ, हम सभी कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने में मदद कर सकते हैं. एहतियात के तौर पर, राष्ट्रपति भवन पारंपरिक होली समारोहों का आयोजन नहीं करेगा.'

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कोरोनावायरस के चलते किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दुनियाभर के विशेषज्ञों ने COVID-19 कोरोनावायरस के वायरस से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है. इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×