देश में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए हजारों डॉक्टर और पैरामेडिकलकर्मी मैदान में कूद पड़े हैं. लंबे वक्त से परिवार से अलग रह कर मरीजों के इलाज और बीमारी की रोकथाम में लगे ये अपना हौसला बनाए हुए हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से इन स्वास्थ्यकर्मियों के जज्बे की दिल छूने वाली मिसालें सामने आ रही हैं.
हजारों ने देखा डॉक्टरों का जज्बा बयां करता ये वीडियो
राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रोहित कुमार सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में भीलवाड़ा में बने Epicentre डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मी.. छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी.... हम हिंदुस्तानी.. गाना गाते हुए एक दूसरे का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं. ये मेडिकलकर्मी रात-दिन मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. राजस्थान के कोरोनावायरस Epicentre के डॉक्टरों का ये वीडियो हजारों लोग देख चुके हैं.
राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 36 मामले
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 36 मामले आ चुके हैं. दो विदेशी भी संक्रमण से पीड़ित हैं. तीन लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बुधवार को यहां 4 नए मरीजों की पहचान हुई है. सबसे ज्यादा 17 मामले भीलवाड़ा में सामने आए हैं.
इस बीच भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने सभी होटलों धर्मशाला को अपने नियंत्रण में लेकर दो हजार बेड की व्यवस्था कर ली है. हालांकि मरीजों की संख्या बढ़ती जारी है. दरअसल भीलवाड़ा शहर और जिले में विदेशी पर्यटकों के ज्यादा अमूमन ज्यादा रहती है. कयास लगाया जा रहा है कि इससे जिले में संक्रमण ज्यादा फैला. राजस्थान के गांवों में भी वायरस न फैले इसका इंतजाम किया जा रहा है. कई गांवों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. कई जगहों पर लोग अपने खर्च से सैनिटाइज करने में लगे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)