ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से जंग के बीच,डॉक्टरों ने गाया-नए दौर में लिखेंगे नई कहानी

देश भर से डॉक्टरों के जज्बे की दिल छूने वाली मिसालें सामने आ रही है. राजस्थान का यह वीडियो उम्मीद जगाता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए हजारों डॉक्टर और पैरामेडिकलकर्मी मैदान में कूद पड़े हैं. लंबे वक्त से परिवार से अलग रह कर मरीजों के इलाज और बीमारी की रोकथाम में लगे ये अपना हौसला बनाए हुए हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से इन स्वास्थ्यकर्मियों के जज्बे की दिल छूने वाली मिसालें सामने आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हजारों ने देखा डॉक्टरों का जज्बा बयां करता ये वीडियो

राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रोहित कुमार सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में भीलवाड़ा में बने Epicentre डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मी.. छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी.... हम हिंदुस्तानी.. गाना गाते हुए एक दूसरे का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं. ये मेडिकलकर्मी रात-दिन मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. राजस्थान के कोरोनावायरस Epicentre के डॉक्टरों का ये वीडियो हजारों लोग देख चुके हैं.

राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 36 मामले

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 36 मामले आ चुके हैं. दो विदेशी भी संक्रमण से पीड़ित हैं. तीन लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बुधवार को यहां 4 नए मरीजों की पहचान हुई है. सबसे ज्यादा 17 मामले भीलवाड़ा में सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने सभी होटलों धर्मशाला को अपने नियंत्रण में लेकर दो हजार बेड की व्यवस्था कर ली है. हालांकि मरीजों की संख्या बढ़ती जारी है. दरअसल भीलवाड़ा शहर और जिले में विदेशी पर्यटकों के ज्यादा अमूमन ज्यादा रहती है. कयास लगाया जा रहा है कि इससे जिले में संक्रमण ज्यादा फैला. राजस्थान के गांवों में भी वायरस न फैले इसका इंतजाम किया जा रहा है. कई गांवों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. कई जगहों पर लोग अपने खर्च से सैनिटाइज करने में लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×