ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना के रिकॉर्ड केस, 24 घंटे में 1.15 लाख नए मामले

देश में कोविड-19 मामलों और मृत्युदर में हुई वृद्धि के बाद स्थिति चिंताजनक हो चुकी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए आंकड़े डराने लगे हैं. हर दिन नए केसों में रिकॉर्ड बढोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ही 1.15 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है. पिछले एक दिन में कोविड से 630 लोगों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देश में कोविड-19 मामलों और मृत्युदर में हुई वृद्धि के बाद स्थिति चिंताजनक हो चुकी है.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 5 अप्रैल की सुबह तक कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. 16 सितंबर, 2020 को दैनिक मामले चरम पर थे, जब एक दिन में 97894 मामले आए थे.

पीएम ने बुलाई बैठक

भारत ने दैनिक तौर पर सामने आने वाले कोरोना मामलों की संख्या में ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है और वह दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर पहुंच चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

देश में कोविड-19 मामलों और मृत्युदर में हुई वृद्धि के बाद स्थिति चिंताजनक हो चुकी है. देश के 10 राज्यों में 91 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने रविवार को भी एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी और कोरोना पर लगाम कसने को लेकर निर्देश दिए थे.

महाराष्ट्र की स्थित बेहद खराब

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 जिलों में से सात महाराष्ट्र में और एक-एक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हैं. देश में कुल सक्रिय कोविड मामलों में से 58 प्रतिशत महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल मौतों में से 34 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×