भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 11201 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 13387 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 437 लोगों की मौत हो चुकी है. 1748 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1007 कन्फर्म केस सामने आए हैं, जबकि इससे 23 मौतें हुई हैं.
इस बीच केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रवासी मजदूरों और फंसे हुए लोगों की सुरक्षा, आश्रय और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा है कि वे प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा, आश्रय और भोजन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करें. राज्यों से कहा गया है कि वे सभी जिलाधिकारियों को स्थिति की तत्काल समीक्षा करने का निर्देश दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)