भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना फिलहाल थमता नहीं दिख रहा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 12974 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 15712 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 507 लोगों की मौत हो चुकी है. 2230 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1334 नए केस सामने आए हैं, जबकि इससे 27 मौत हुई हैं.
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ऐसी दवाओं की सशर्त आयात की अनुमति दे दी है, जिनके एक्सपायर होने में 60 फीसदी से भी कम समय बचा है.
सीडीएससीओ के सभी बंदरगाह अधिकारियों को जारी परिपत्र के अनुसार, नियमों के मुताबिक, सीडीएससीओ के बंदरगाह अधिकारी आयातकों से एक हलफनामा लेने के बाद ऐसी दवाओं के आयात की अनुमति दे सकते हैं. आयातकों को हलफनामा देना होगा कि इन दवाओं का उपयोग/प्रयोग या उनका सेवन उनके एक्सपायर होने से पहले कर लिया जाएगा और एक्सपायर होने के बाद उनका कोई हिस्सा बिक्री या आपूर्ति के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)