भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 17610 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 23077 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 718 लोगों की मौत हो चुकी है. 4748 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा गठित वरिष्ठ अधिकारियों के समूह की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरण सचिव सी के मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि पिछले 30 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल दर्ज नहीं किया गया, बल्कि मरीजों की संख्या, बाकी देशों की तुलना में धीमी गति से बढ़ी है. मिश्रा ने कहा कि संक्रमण के टेस्ट की गति भी लगातार बढ़ रही है.
मिश्रा ने बताया कि 23 मार्च तक किए गए कुल टेस्ट में 4.5 फीसदी संक्रमित मरीज थे और 22 अप्रैल को भी कुल टेस्ट में संक्रमित मरीजों की हिस्सेदारी 4.5 फीसदी ही है. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि देश में वायरस के संक्रमण के प्रसार की दर स्थिर बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दूसरी उपलब्धि संक्रमण के टेस्ट को बढ़ाना और तीसरी उपलब्धि वायरस के अचानक फैलने की स्थिति में इलाज के सभी जरूरी संसाधनों का इंतजाम करना रही. मिश्रा ने बताया कि 23 मार्च तक देश में कोरोना वायरस के कुल 14915 टेस्ट किए गए थे, और 22 अप्रैल को यह संख्या पांच लाख को पार कर गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)