ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथ से बनाए मास्क को दोबारा कैसे इस्तेमाल करें? हर सवाल का जवाब

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाथ से बने मास्क की सफाई के तीन तरीकों के बारे में बताया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस की महामारी के इस दौर में देश के हर शख्स के लिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी हो गया है. ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि मास्क के इस्तेमाल और उसके दोबारा इस्तेमाल से जुड़ी चीजों के बारे में जान लें. जैसे कि क्या हम मास्क को दोबारा इस्तेमाल करते वक्त उसे अच्छी तरह साफ कर रहे हैं? सरकार ने मास्क को साफ करने के बारे में क्या निर्देश जारी किए हैं? हमें मास्क कितने समय में धुल लेना चाहिए.

ऐसे ही सारे FAQ के जवाब यहां मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथ से बना हुआ मास्क कैसे साफ किया जाए?

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अप्रैल में जारी सलाह के मुताबिक, हाथ से बने मास्क को तीन तरीकों से धुला जा सकता है.

  1. मास्क को साबुन और गर्म पानी में धोएं. फिर, इसे कम से कम पांच घंटे के लिए धूप में सुखाएं
  2. प्रेशर कुकर के अंदर पानी भरकर मास्क को उसमें कम से कम 10 मिनट तक उबालें, पानी में नमक हो तो बेहतर रहेगा. फिर मास्क को सूखने के लिए छोड़ दें.
  3. साबुन से धोएं और साफ करें. फिर मास्क को 5 मिनट के लिए कपड़े की तरह प्रेस करें.

कितनी बार अपने हाथ से बने मास्क को धोना चाहिए?

स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह है कि आप अपने मास्क को हर बार इस्तेमाल के बाद धुलें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथ से बने मास्क को कैसे और कहां रखना चाहिए?

मास्क को साफ करने के बाद उसे किसी साफ प्लास्टिक बैग में ये जिप-लॉक कवर में रखा जा सकता है.

हाथ से बना मास्क इस्तेमाल करते वक्त और क्या सावधानियां बरतें?

  • मास्क पहनने से पहले 20 सेकेंड तक अपने हाथ धोना याद रखिए.
  • जब आपका फेस कवर नम लगने लगे, तो तुरंत इसे साफ करें और इस बीच दूसरा मास्क पहनिए.
  • अपना मास्क कभी किसी और के साथ शेयर न करिए.
  • साफ किए बिना मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×