भारत में कोरोना वायरस के कन्फर्म केस की संख्या 1 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 58802 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 101139 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 3163 लोगों की मौत हो चुकी है. 39173 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 मई को कहा कि COVID-19 के एक या दो मामले आने पर कार्यालय के समूचे भवन को बंद करने की जरूरत नहीं होगी और निर्देशों के तहत संक्रमण मुक्त बनाने के बाद काम बहाल किया जा सकता है.
कार्यस्थल पर COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों पर दिशा निर्देश में कहा गया है कि हालांकि बड़े स्तर पर मामले सामने आने पर समूची इमारत को 48 घंटे के लिए बंद किया जाएगा.
इमारत को संक्रमण मुक्त बनाए जाने और फिर से इसे काम बहाली के लिए उपयुक्त घोषित किए किए जाने तक सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे. मंत्रालय के दस्तावेज में कहा गया है कि बुखार जैसी स्थिति में किसी भी कर्मचारी को कार्यालय नहीं आना चाहिए और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से चिकित्सा सलाह लेनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)