ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की अपील-शहर छोड़कर गांव न जाएं, भीड़ से बढ़ेगा खतरा

पूरे देश के लोगों से पीएम मोदी लगातार सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. एहतियात के तौर पर सरकार ने 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया गया है. वहीं, शहर और काम बंद होने की वजह जो लोग शहर में काम करने आए हैं वह वापस गांव लौट रहे हैं. ऐसे लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए ऐसा नहीं करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि शहर छोड़ कर न जाएं इससे उनके गांव में भी कोरोनावायरस का खतरा बढ़ जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे देश के लोगों से पीएम मोदी लगातार सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. 19 मार्च को भी पीएम मोदी ने कोरोवायरस को लेकर जागरूकता के लिए पूरे देश को संबोधित किया था. वहीं, 21 मार्च को उन्होंने ट्वीट कर सभी लोगों से फिर अपील की है. उन्होंने कहा,

कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा. आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा.

'जिस शहर में हैं कुछ दिन वहीं रहिए'

पीएम मोदी ने ट्वीट में आगे कहा कि, मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए. इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलें.

इससे पहले मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ दिखी, मुंबई में काम करने वाले उत्तर भारतीय अपने गांव-शहर में जाते दिखे.

डॉक्टरों और अधिकारियों की सलाह सुनने की अपील

पीएम मोदी ने लोगों से ये भी अपील करते हुए कहा कि, ये समय है जब हम सभी को डॉक्टरों और अधिकारियों की दी गई सलाह को सुनना चाहिए, जिन लोगों को पृथक रहने के लिए कहा गया है उनसे आग्रह है कि वे निर्देशों का पालन करें. ये आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपके मित्रों और परिवारों की भी रक्षा करेगा.

इससे पहले पीएम मोदी ने 19 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया था उन्होंने 22 मार्च को इसे लोगों से खुद लागू करने को कहा, हालांकि इसके पालन के लिए जिला के अधिकारियों और पुलिस को भी निर्देश दिया गया है. देश के सभी राज्यों में इसके लिए जरूरी निर्देश दे दिया गया है. जनता कर्फ्यू के दिन रेल, मेट्रो, बाजार समेत सभी चीज बंद रहेंगे. हालांकि, 21 मार्च को भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×