ADVERTISEMENTREMOVE AD

तबलीगी जमात सदस्यों पर MP पुलिस की कार्रवाई,64 विदेशी सदस्य अरेस्ट

पुलिस ने कहा, तबलीगी जमात के विदेशी सदस्य टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश पुलिस ने वीजा नियमों के उल्लंघन के मामले में तबलीगी जमात के 64 विदेशी सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, भोपाल के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में इनके खिलाफ 7 मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस ने आरोप लगाया है कि ये टूरिस्ट वीजा पर आए थे और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि, कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े थे. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि गिरफ्तार विदेशी दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल हुए थे या नहीं.

कोर्ट ने खारिज कर दी जमानत याचिका

भोपाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) उपेंद्र जैन ने कहा, स्थानीय कोर्ट ने इन सभी लोगों की जमानत याचिका को खारिज कर दी जिसके बाद पुलिस ने 15 मई को इन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा,

‘तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों के खिलाफ वीजा शर्तों को तोड़ने के आरोप में विदेशी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए थे’

टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक कार्यक्रमों में हुए शामिल

आईजी उपेंद्र जैन ने कहा, ये सभी लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे, लेकिन इन लोगों ने धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. जबकि नियम के मुताबिक इन्हें धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की इजाजत नहीं थी. ये वीजा शर्तों का उल्लंघन है.

उन्होंने बताया कि, ये लोग किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, म्यांमार और अन्य देशों से आए हैं.

इसके अलावा एक अधिकारी ने बताया कि, 64 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से कुछ लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. इसलिए सभी को क्वॉरंटीन किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×