कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों की वजह से उत्तर प्रदेश में स्कूल 15 फरवरी तक बंद रहेंगे, हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक स्कूल बंद करने की तिथि 30 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि आगामी माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी, हालांकि उत्तर प्रदेश में कोविड के मामलों में गिरावट दिखी है, राज्य ने बुधवार को 10,937 नए मामले दर्ज किए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 80,342 हो गई. अकेले लखनऊ में बुधवार को 2096 नए मामले सामने आए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,86,384 नए मामले आए हैं वहीं 573 लोगों की मौत हुई है, 3,06,357 रिकवरी दर्ज की गई. सक्रिय मामले- 22,02,472 पॉजिटिविटी रेट- 19.59% है.
बता दें कि में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. , दुनिया भर में हो रहे कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच, वैश्विक कोरोनावायरस मामले बढ़कर 36.18 करोड़ हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 56.2 लाख हो गई है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)