ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID 19: केजरीवाल का फाइव-T प्लान, ऐसे देंगे कोरोना को मात

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के केस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फाइव टी प्लान बनाया है. मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना को मात देना है तो हमें पूरी तैयारी करनी होगी. अगर आप सोते रहे तो कोरोना आपको मात देगा. इसलिए कोरोना के खिलाफ जंग में हमने ये प्लान बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है फाइव टी प्लान?

पहला टी टेस्टिंग

साउथ कोरिया की तरह दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाएगी.

दूसरा टी ट्रैसिंग

जो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके संपर्क में कौन-कौन आया उनको ट्रैस किया जाएगा.

तीसरा टी ट्रीटमेंट

लोगों की ट्रीटमेंट पर खास ध्यान दिया जाएगा. जिसके तहत दिल्ली के कई अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है.

चौथा- टी टीम वर्क

कोरोना को ठीक करने के लिए पूरी टीम की जरूरत होगी, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें सब मिलकर साथ काम करें. साथ ही डॉक्टर हमारी टीम अहम हिस्सा हैं.

पांचवां टी ट्रैंकिंग और मॉनिटरिंग

दिल्ली में जो प्लान बना है, उसे मॉनिटर करने का काम खुद अरविंद केजरीवाल करेंगे.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार कोरोना का रैंडम टेस्ट कराएगी, जिसके लिए 1 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर भी दिया गया है. कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तैयारी कर रही है. बड़ी संख्या में क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. 

देश भर में बढ़ रहे हैं मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 3981 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 4421 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 114 लोगों की जान जा चुकी है. 325 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- कोरोना को हरा सकते हैं, अगर लॉकडाउन में ये कर लें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×