ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: फ्रांस ने रोका राफेल का निर्माण, भारत को डिलीवरी पर असर!

भारत और फ्रांस के बीच 2016 में 36 जहाजों के लिए डील हुई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के कारण फ्रांस में लड़ाकू विमान राफेल के निर्माण पर भी रोक लग गई है. राफेल का निर्माण करने वाली फ्रेंच कंपनी डसॉ एविएशन ने फाइटर प्लेन के प्रोडक्शन को फिलहाल रोक दिया है. फ्रांस के साथ हुई डील के तहत भारत को ये जहाज मिलने थे. यूरोप में फिलहाल कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा कहर फैला हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय वायु सेना के एक सूत्र ने एएनआई को बताया कि फ्रांस सरकार के आदेश के बाद सुरक्षा के तहत 31 मार्च तक प्रोडक्शन रोक दिया है. हालांकि इसका असर भारत को मई में मिलने वाले फाइटर प्लेन के पहले बैच पर नहीं पड़ेगा, लेकिन उसके बाद की सप्लाई प्रभावित हो सकती है.

फ्रांस भी कोविड-19 के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में लगभग 11 हजार पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 350 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

वहीं दुनियाभर मे लगभग ढ़ाई लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वायु सेना के सूत्र के मुताबिक,

“फ्रांस सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर भारत के लिए राफेल जेट बना रही डसॉ एविएशन की निर्माण फेसिलिटी को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. भारतीय वायु सेना के पायलट फ्रांस में 6 अलग-अलग जगहों पर इस फाइटर की ट्रेनिंग ले रहे हैं.”

भारत और फ्रांस ने 2016 में इंटर-गवर्मेंट एग्रीमेंट के तहत 36 राफेल विमानों की खरीद का समझौता किया था. इसमें से 5 विमान भारत को मिल चुके हैं, जिसमें भारतीय पायलट ट्रेनिंग कर रहे हैं.

भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 195 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग ठीक हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×