कोरोना वायरस को लेकर देशभर में दूसरी बार लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. अब 3 मई तक पूरा देश लॉकडाउन में रहेगा. लेकिन जब पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर घोषणा कर रहे थे, तब उन्होंने ये भी कहा था कि 20 अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में कई तरह की छूट दी जा सकती हैं. अब बताया गया है कि देश के सभी जिलों को जोन में बांटा जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि, देशभर के राज्यों के जिलों को अब जोन में बांटने की तैयारी चल रही है. जिलों को कुल तीन जोन में बांटने की बात कही गई है. हम आपको समझाते हैं आपका जिला कैसे किस जोन के अंतर्गत आएगा.
सरकार ने बताया है कि जिलों को तीन जोन- हॉटस्पॉट जोन, नॉन हॉटस्पॉट जोन और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा. बताया गया है कि अब तक कुल 170 जिले हॉटस्पॉट घोषित हुए हैं. वहीं नॉन हॉटस्पॉट में 207 जिले शामिल हैं.
हॉटस्पॉट जोन वाले जिले
अब आपको बताते हैं कि हॉटस्पॉट जिले कौन से होंगे. ये वो जिले होंगे जहां लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. या अभी पॉजिटिव केस ज्यादा हैं. इसके लिए सभी स्टेट्स के चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी, एसपी जैसे अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय की बात हुई. जिसमें कंटेनमेंट स्ट्रैटेजी को लेकर बात की गई. बताया गया कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की एक्टिविटी पर पाबंदी होगी. कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले बफर जोन का भी खास खयाल रखा जाएगा. ये सब कुछ हॉटस्पॉट जिलों में खासतौर पर लागू होगा.
नॉन हॉटस्पॉट जोन वाले जिले
अब बात करते हैं नॉन हॉटस्पॉट जिलों की. इस कैटेगरी में उन जिलों को शामिल किया जाएगा, जहां कोरोना के कम केस हैं. लेकिन मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि ऐसे जिलों को भी ठीक उसी तरह ट्रीट किया जाएगा, जैसे हॉटस्पॉट कैटेगरी वाले जिलों में काम हो रहा है. वहां भी क्लस्टर कंटेनमेंट के हिसाब से काम किया जाएगा. ताकि चेन ऑफ ट्रांसमिशन ब्रेक हो पाए. इसका मतलब यहां भी सख्ती बरती जाएगी और किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी.
ग्रीन जोन वाले जिले
ग्रीन जोन में वो जिले आते हैं जहां कोरोना के केस नहीं आए हैं. या फिर वो जिले, जहां पिछले कुछ दिनों से एक भी केस रिपोर्ट नहीं किया गया है. इसे लेकर मंत्रालय ने बताया है कि ऐसे जिलों का खास खयाल रखा जाएगा. कोशिश रहेगी कि ये जिले नॉन इफेक्टेड ही रहें. वहां कम्युनिटी से संपर्क करते हुए सावधानियां बरती जाएं. यानी ग्रीन जोन के लिए आने वाले कुछ दिनों के बाद नए ऐलान किए जा सकते हैं. यानी यहां पर बाकी जिलों के मुकाबले कुछ छूट दी जा सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)