ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन से पहले ‘हिंसा’ और बाद में, COVID-19 हुआ सबसे ज्यादा सर्च

कोरोना वायरस महामारी में क्या रहे टॉप ट्रेंड्स? जानिए इस रिपोर्ट में

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूरी दुनिया जब कोरोना वायरस महामारी की जकड़ में है, तो इंटरनेट ट्रेंड इससे अलग भला कैसे हो सकते हैं. दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत ले चुका ये वायरस इंटरनेट सर्च में भी टॉप पर है. सर्च इंजन याहू इंडिया ने 'सर्च इन द लॉकडाउन' रिपोर्ट रिलीज की है, जिससे पता चलता है कि कैसे COVID-19 ने अचानक से सर्च ट्रेंड बदल दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
याहू इंडिया ने देश में पिछले एक महीने से लागू लॉकडाउन के पहले और बाद के सर्च में आए फर्क के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान नॉवेल कोरोना वायरस को लेकर सर्च में 427% का उछाल देखने को मिला. COVID-19 से जुड़े सर्च में टॉप 5 कीवर्ड्स थे:

  1. COVID-19 अपडेट्स
  2. COVID-19 के लक्ष्ण
  3. COVID-19 का इलाज
  4. COVID-19 मृत्यु दर
  5. COVID-19 लाइव ट्रैकर

COVID-19 से पहले ये थे टॉप सर्च

कोरोना वायरस महामारी से पहले सर्च इंजन पर 'दिल्ली चुनाव परिणाम', 'दिल्ली हिंसा' और 'जेएनयू हिंसा' जैसे मुद्दों को सर्च किया जा रहा था. बता दें कि दिल्ली में फरवरी में ही विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की और केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

23-24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. कानून के खिलाफ और समर्थन करने वालों के बीच हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल समेत कई लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं, लॉकडाउन से पहले नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया सर्च ट्रेंड में आगे थे.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में दो दिनों के भारत दौरे पर आए थे. वहीं मार्च में, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 को लेकर सवालों की झड़ी

याहू इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने सबसे ज्यादा कौन से सवाल सर्च किए. सर्च किए गए टॉप 10 सवाल हैं:

  • COVID-19 क्या है?
  • कोरोना वायरस सर्फेस पर कितने समय तक रहता है?
  • घर पर मास्क कैसे बनाते हैं?
  • कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन है?
  • क्या कोरोना वायरस का कोई इलाज है?
  • क्या कोरोना वायरस हवा से फैलता है?
  • क्वॉरन्टीन में कोरोना वायरस मरीजों के साथ क्या होता है?
  • कोरोना वायरस का इलाज क्या है?
  • n95 और n99 पॉल्युशन मास्क में क्या अंतर है?
  • कोरोना वायरस कैसे फैलता है?
  • कोरोना वायरस से कैसे बचें?

दुनियाभर में कोरोना वायरस से सवा 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, पूरी दुनिया में COVID-19 के केस 32 लाख पार कर गए हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां 10 लाख से ज्यादा कंफर्म केस हैं और 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×