ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र का बड़ा फैसला, दो हफ्तों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

पूरे देशभर में अब 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के चलते देशभर में दो हफ्ते तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. ये दूसरी बार है जब देश में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. अब ये लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा. केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे. वहीं हवाई, रेल और मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके अलावा शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, क्लब सभी 17 मई तक बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने बुलाई थी बैठक

इस ऐलान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत कई अफसल मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इसी बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर अंतिम फैसला लिया गया.

बता दें कि देशभर के जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. अब इस लॉकडाउन के बाद जोन के हिसाब से कुछ छूट भी दी जाएंगीं. रेड जोन को छोड़कर ऑरेंज और ग्रीन जोन में ट्रांसपोर्टेशन आदि की कुछ छूट दी गई हैं. 

स्पेशल ट्रेन को मंजूरी

इससे पहले सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को घर लौटने की मंजूरी दे दी थी. वहीं अब राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया गया है. इन स्पेशल ट्रेन का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों और फंसे हुए छात्रों को लाने के लिए किया जाएगा. शुक्रवार को तेलंगाना से झारखंड के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमें 1000 हजार से ज्यादा मजदूरों को घर भेजा गया. अब कई और राज्यों के लिए भी रेलवे ने ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×