ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में लॉकडाउन में और कड़ाई, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

गुजरात में राज्य में पैरामिलिट्री फोर्स के 7 कंपनियों को तैनात किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस का प्रभाव महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में तेजी से फैल रहा है. गुजरात में 6 मई को तीन सौ से अधिक मामले और 28 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद राज्य में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने का फैसला लिया गया है. इसके लिए राज्य में पैरामिलिट्री फोर्स के 7 कंपनियों को तैनात किया गया है. अहमदाबाद में गुरुवार को दूध और दवा की दुकान छोड़ कर सभी को बंद करा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने बताया कि, राज्य में केंद्र ने सात पैरा मिलिट्री फोर्स कंपनियों को भेजा है. उन्होंने कहा,

अहमदाबाद और राज्य के बाकी जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ा है, जिसके बाद अधिक संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स को क्षेत्र में लगाने का फैसला किया गया है. राज्य में केंद्र ने सात पैरामिलिट्री फोर्स कंपनी भेजी है, जिसमें 6 बीएसएफ और 1 सीआईएसएफ की कंपनी है.

अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

डीजीपी ने बताया कि, फोर्स को अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में लगाया जाएगा. अहमदाबाद में बीएसएफ की चार कंपनियों के साथ एक आरएएफ की कंपनी को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, दो कंपनियों को पहले ही वडोदरा और सूरत में लगा दिया गया है. वहीं, अब सूरत में तीन और कंपनियों को लगाया जाएगा.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए गुजरात के रेड जोन में सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया. हालांकि, यहां दवाई और दूध की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.

बता दें, गुजरात में 6 मई को 380 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए थे. जबकि 28 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 25 मौत अहमदाबाद में हुई थी. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा अब तक 6,625 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही अब तक राज्य में 396 लोगों की मौत हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×