ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउनःपंजाब में 8 हजार अरेस्ट,यूपी में 60 हजार लोगों पर कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि लोग ‘‘ दवाई लेने बाहर आए हैं’’ का बहाना सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण में सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं, इसका उल्लंघन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में जहां पंजाब में 8,000 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. वहीं, यूपी में 60 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर राज्य में इस कदर सख्ती कर रखी है कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में अभी तक 8,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सामान या दवाई लेने के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है. पुलिस का कहना है कि ऐसे में ‘‘ दवाई लेने बाहर आए हैं’’ का बहाना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है.

हालांकि, पंजाब पुलिस पर इन बहानों का कोई असर नहीं हो रहा और इसी का नतीजा हैं कि लॉकडाउन के क्रियान्वयन के लिए लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में अभी तक 8,269 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

हिरासत में भी 13,000

अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा 13,000 लोगों को कुछ घंटे के लिए हिरासत में भी रखा गया और करीब 3,600 वाहनों को भी जब्त किया गया. इन मामलों में 5,672 प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि 45,000 से अधिक पंजाब पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर हैं.

अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों का पता लगाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और इनसे करीब 20 मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने में मदद भी मिली है. पंजाब पुलिस के आंकड़ों के अनुसार,

सबसे अधिक लोग अमृतसर जिले में 891, इसके बाद मोहाली में 559, तरन तारन में 534, फाजिल्का में 488 और होशियारपुर में 460 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

यूपी में 60,258 लोगों पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 19,448 प्राथमिकी दर्ज कर 60,258 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश अवस्थी ने संवाददाताओं को बताया कि चालान के रूप 7.7 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया.

इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×