कोरोना वायरस धीरे-धीरे बिहार में भी फैलने लगा है. अब तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 70 पार कर चुकी है. वहीं, बिहार में कई स्थानों पर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ और पुलिस पर हमले की खबर सामने आई है. इस पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा ऐसे लोगों को बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा. उनको जेल में सड़ा देंगे.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा,
सिपाही से लकेर पदाधिकारी तक सभी आपके लिए कोरोना से लड़ रहे हैं. अपनी जान हथेली पर रखकर रात दिन, सुबह से शाम खड़े हैं उन्हें कौन सी सुरक्षा है. वो आपको समझाने जा रहे हैं तो उनपर हमला कर रहे हैं. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो लोग ऐसा करेंगे उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा, हम उनको जेल में सड़ा देंगे.
उन्होंने कहा, कल औरंगाबाद में क्या हुआ, जाइए देखिए 25 लोग जेल गए. सभी लोगों पर धारा 307 लगाई गई है, गुंडा रजिस्टर में नाम भी दर्ज किया जाएगा.
'नहीं चलेगी किसी की पैरवी'
डीजीपी ने कहा, 'ये बेहद अफसोसजनक है. 12 करोड़ की आबादी है. 99 प्रतिशत जो यहां की जनता है, उसका प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है. उसी के भरोसे हम लोग ये लड़ाई लड़ रहे हैं. तो एक प्रतिशत तो समाज में ऐसे लोग होते हैं, जो नासमझी के कारण या उद्दंडता, किसी भी स्थिति में, किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी, मेडिकल अफसर, डॉक्टर या सेवा में जुटा कोई भी सरकारी कर्मचारी या पुलिस के साथ, कोई भी इस तरह का काम करेगा, उसके साथ बहुत ही कठोरता से पेश आएंगे. छोड़ेंगे नहीं. चाहें उनकी जितनी पैरवी हो. चाहें किसी जात के हों, किसी मजहब के हों, किसी दल के हों, ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी.'
बताया जा रहा है कि, बिहार के औरंगाबाद में ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया गया. इसके साथ ही इलाके में पुलिस पर भी हमला किया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य टीम आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)