देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से आए आंकड़ों ने कोविड संक्रमण के खतरे को और बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटों में इन राज्यों में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं.
राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक रिकॉर्ड 19,489 केस आए हैं. वहीं कोविड संक्रमण ने 141 लोगों की जान ले ली.
दिल्ली, मुंबई और यूपी के आंकड़ों ने डराया
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 63,729 केस दर्ज हुए, जबकि 398 लोगों की मौत हो गई है.
वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना से हाल बेहाल है. मुंबई में एक दिन में कोरोना के 8839 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 53 लोगों की कोरोना वायरस ने जान ले ली.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,489 केस दर्ज हुए हैं, जो कि एक दिन में दर्ज किए जाने वाले रिकॉर्ड कोरोना केस हैं. वहीं कोविड-19 से 141 लोगों की मौत हो गई.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 16 अप्रैल रात 10 बजे से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जो कि 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 27,426 नए केस दर्ज हुए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)