ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID 19: BCCI ने दिए 51 Cr , पतंजलि ने किया 25 Cr के मदद का ऐलान

PM-CARES में देश के बड़े कारोबारी करोड़ों रुपये का दान दे रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में आपात स्थिति पैदा हो गई है. देशभर में लॉकडाउन की वजह से मजदूर और किसान समेत मध्यम वर्ग रोजी रोटी के लिए परेशान है. इन सभी लोगों को सरकार और बड़े लोगों से मदद की आश है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए बड़े कारोबारियों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इस बीच पतंजलि और बीसीसीआई की ओर से भी मदद का ऐलान किया गया है.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भी PM केयर फंड में 26 करोड़ 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पतंजलि की ओर से मदद के तौर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PM-CARES) में 25 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया गया है. वहीं, बीसीसीआई ने भी 51 करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में दान दिए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 28 मार्च को ही इस नए फंड की शुरुआत की थी और देशवासियों से दान देने की अपील की थी.

बाबा रामदेव से हो रही थी दान देने की मांग

देश की स्थिति को देखते हुए लोग लगातार सोशल मीडिया के जरीए पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव से दान देने का आग्रह किया जा रहा था, जिसके बाद बाबा रामदेव ने पतंजलि की ओर से 25 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है.

सौरभ गांगुली ने पश्चिम बंगाल में भी की मदद

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई की ओर से 28 मार्च को 51 करोड़ रुपये पीएम केयर में दान देने का ऐलान किया था. वहीं ये फंड पीएम केयर में दान दे दिया गया है. ट्रांसफर की प्रति भी साझा की गई है. वहीं, सौरभ गांगुली ने पहले ही पश्चिम बंगाल में लोगों की मदद के लिए 50 लाख रुपये के चावल उपलब्ध करवा चुके हैं.

PM-CARES में देश के बड़े कारोबारी करोड़ों रुपये का दान दे रहे हैं.

भारत में कोरोना वायरस के प्रसार और लोगों की दिक्कतों को देखते हुए पहले ही देश के बड़े कारोबारी आदानी ग्रुप, JSW ग्रुप, ओसवाल, टी-सीरीज, कोटक, रिलायंस, महिंद्रा ग्रुप, और वेदांता ग्रुप ने करोड़ों रुपये मदद का ऐलान किया है. भारत में अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×