ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार,कहा-प्लीज डॉक्टरों को बचाएं

सुप्रीम कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार,कहा-प्लीज डॉक्टरों के बचाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में कोरोना मरीजों के हालात और डॉक्टरों और नर्सों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि दिल्ली ने अब तक क्या किया? कृपया कर डॉक्टरों और नर्सों को बचाइए, ये लोग कोरोना वॉरियर्स हैं. आप लोगों की तरफ से सच्चाई छुपाई जा रही है. आप सच्चाई को बाहर नहीं आने देना चाहते हैं कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो लापरवाही की जानकारी देते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों की देखभाल और शवों के सही तरीके से निपटान से संबंधित मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने पूछा कि दिल्ली सरकार ने इन मुद्दों को लेकर क्या किया है?

बता दें कि दिल्ली से इस तरह की शिकायतें आ रही हैं, कि अस्पताल नें मरीजों का देखभाल ठीक से नहीं हो रहा है. जिसको लेकर कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से 437 और व्यक्तियों की मृत्यु हुई. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का अभी तक एक साथ जारी किया गया यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. मंगलवार को 437 व्यक्तियों की मौत की सूचना के बाद दिल्ली में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1837 हो गई. सोमवार तक दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1400 था.

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में कहा, "दिल्ली में 1859 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने वाले लोगों की की कुल संख्या 44,688 हो गई है. अभी तक इनमें से 16,500 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में इस समय कुल 25 हजार से अधिक एक्टिव कोरोना केस हैं."

ये भी पढ़ें- राज्यों ने अपडेट किए आंकड़े, देश में अबतक करीब 12000 लोगों की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×