ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM की अपील के बाद ‘लालटेन’ को लेकर भिड़े तेज प्रताप और सुशील मोदी

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी की अपील पर तेज प्रताप ने लालटेन जलाने को कहा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से एकजुट रहने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से 5 फरवरी को रात 9 बजे 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की. इस अपील के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने संदेश में कहा,

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कोई भी शख्स खुद को अकेले न समझें. उनके साथ 130 करोड़ लोग हैं. अगर इसकी ताकत देखनी है तो आप सभी 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे या बाालकनी में खड़े हो जाएं और 9 मिनट तक के लिए मोमबत्ती, दीया या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं.

पीएम के संदेश पर भिड़े दोनों नेता

पीएम मोदी के संदेश के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, 'वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं.' वहीं इस ट्वीट के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा,

‘अब लालटेन का जमाना चला गया. गांव में भी घर-घर बिजली पहुंच गई है. दीया, मोमबत्ती हिंदू, ईसाई पूजा के लिए घर में रखते हैं. मोबाइल तो सबके पास हैं. इसलिए PM ने लालटेन का जिक्र नहीं किया.’

वहीं, इस ट्वीट पर तेज प्रताप ने भी पलटवार करते हुए कहा, 'हल्की सी हवा में भी लालटेन को देखकर मोमबत्ती अंधकार मिटाने का कार्य बंद कर देती है. बल्कि गहनतम अंधकार में भी टिमटिमाती हुई लालटेन भूले-भटके राहगीरों का मार्गदर्शन करती आई है.'

बता दें बिहार में कोरोना वायरस की वजह से एक मौत हुई है. वहीं, अब तक 31 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×