ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का वीजा 30 अप्रैल तक बढ़ा

गृह मंत्रालय ने कहा, भारत में फंसे हुए विदेशी नागरिकों के नियमित और ई वीजा को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं. ऐसे में जिन विदेशियों की वीजा अवधि खत्म हो रही है .सरकार ने उनकी वीजा की अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय ने 13 अप्रैल को कहा, भारत में फंसे हुए विदेशी नागरिकों के नियमित और ई वीजा को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार ने 24 मार्च को देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को भी बंद कर दिया गया था. ऐसे में सभी विदेशी नागरिक भारत में ही फंसे हुए हैं. गृह मंत्रालय ने कहा है कि,

कोरोना वायरस के कारण भारत और दुनिया के कई हिस्सों में यात्रा पर प्रतिबंध है. इसलिए जिन विदेशियों का वीजा समाप्त हो गया है और 1 फरवरी से 30 अप्रैल के दौरान जिनका वीजा समाप्त हो जाएगा, उनका वीजा बढ़ाया जाएगा.

भारत में बढ़ सकता है लॉकडाउन

भारत में 14 अप्रैल को 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने वाला है. पीएम मोदी 14 अप्रैल को देश को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार लॉकडाउन को और आगे बढ़ा सकती है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कुछ सेक्टर में छूट भी दी जा सकती है.

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 7987 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 9152 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 308 लोगों की मौत हो चुकी है. 856 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×