ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: कोरोनावायरस की चपेट में आए तीन डॉक्टर, 1 डॉक्टर की मौत  

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मुंबई में तीन डॉक्टर भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए, जिनमें से 82 वर्षीय एक डॉक्‍टर की शुक्रवार को मौत हो गई. वे सैफी अस्पताल में सर्जन के पद पर तैनात थे. कुछ दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं मुंबई के अंधेरी और वकोला इलाके में भी एक-एक डॉक्टर COVID19 की चपेट में आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डायबिटीज और दिल की बीमारी से भी पीड़ित थे डॉक्टर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सैफी अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि, डॉक्टर ने सैफी अस्पताल में सीटी स्कैन कराया था और उनका COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद उन्हें पीडी हिंदुजा अस्पताल में स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें डायबिटीज बीमारी के साथ कोरोनोवायरस था और उन्हें पेसमेकर भी लगाया गया था.

हाल ही में उनका पोता ब्रिटेन से लौटा था. उसके बाद उसे होम क्वॉरेंटीन किया गया था. उनके परिवार के 6 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

दूसरा मामला: डॉक्टर के अलावा पत्नी और बेटी भी संक्रमित

मुंबई के अंधेरी इलाके में दूसरा मामला सामने आया, जहां एक 53 वर्षीय डॉक्टर में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया. उनकी 43 वर्षीय पत्नी और 20 वर्षीय बेटी का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. परिवार के किसी भी सदस्य ने विदेश यात्रा नहीं की है. कथित तौर पर डॉक्टर एक मरीज के जरिए वायरस के संपर्क में आए. MCGM ने 60 मरीजों के नमूने लिए हैं जो डॉक्टर के संपर्क में आए थे. सहायक आयुक्त विश्वास मोठे ने कहा, "अब तक, उनके संपर्क में आए किसी भी मरीज में पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है."

तीसरा मामला: रहेजा अस्पताल में भर्ती हैं डॉक्टर

मुंबई के वकोला में प्रैक्टिस करने वाले एक अन्य डॉक्टर में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. डॉक्टर को इटली के यात्रा करने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद संक्रमण हुआ, जिसके बाद उनका टेस्ट पॉजिटिव आया. डॉक्टर को रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके करीबी लोगों के नमूने टेस्ट के लिए गए हैं.

बता दें कि मुंबई में अभी तक 86 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है. वहीं देश में ये आंकड़ा 700 से ज्यादा पहुंच गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×