ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: मृतकों के परिवार को 4 लाख मुआवजे का ऐलान, आपदा घोषित

सरकार ने कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मौत होने पर परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोनावायरस के 85 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बढ़ते प्रकोप के चलते केंद्र सरकार ने कोविड-19 को आपदा घोषित कर दिया है. साथ ही सरकार ने कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मौत होने पर परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. ये आर्थिक मदद स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड (SDRF) से दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन लोगों के परिवार की भी आर्थिक मदद की जाएगी, जिनकी मौत कोरोना राहत अभियान या उससे जुड़ी गतिविधि के कारण हुई हो.

कोविड-19: भारत में 86 लोग संक्रमित, 2 मौतें

भारत में इस वायरस से अब तक 86 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 10 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.

भारत में मौत का पहला मामला कर्नाटक से सामने आया था. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. एक 69 साल की महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई.

भारत में 13 राज्यों में फैला कोरोना

मंत्रालय के मुताबिक, भारत के 13 राज्यों में करीब 67 भारतीय नागरिक और 17 विदेशी हैं, जो कोविड-19 से ग्रसित हैं.

  • दिल्ली में सातों मामले भारतीयों के हैं, जिसमें से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
  • हरियाणा में 14 मामले सामने आए हैं, जिसमें सभी मरीज विदेशी नागरिक हैं.
  • केरल (19) में अब तक कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
  • केरल के बाद महाराष्ट्र (14) में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
  • उत्तर प्रदेश में 12 मामले हैं, जिसमें से 11 मरीज भारतीय और एक विदेशी है.
  • कर्नाटक में छह मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड-19 से यहां एक मौत हो चुकी है.
  • राजस्थान में तीन मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मरीज भारतीय और दो विदेशी हैं. वहीं तीनों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
  • तेलंगाना में दो भारतीय कोविड-19 से ग्रसित हैं.
  • आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में एक-एक मामले सामने आए हैं.
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक और लद्दाख में तीन मामले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×