ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर हिंसा: ‘गोमांस’ और बेकाबू भीड़ के पीछे छिपे हैं कई सवाल

जानिए बुलंदशहर कथित गौकशी मामले में पहलुओं को जो अब तक सामने नहीं आएं 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुलंदशहर के कथित गोकशी मामले में पुलिस की शुरुआती जांच और चश्मदीदों की बातों से कुछ तथ्य सामने आए हैं. ये तथ्य इस बात की ओर इशारा करते हैं कि 3 दिसंबर की हिंसा सुनियोजित ढंग से, इलाके में सांप्रदायिकता फैलाने के इरादे से की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने इस पूरे मामले में बजरंग दल के नेता योगेश राज समेत कुल 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा तकरीबन 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

जिस तरह इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया, उस पर कई ऐसे सवाल उठ रहे हैं, जिसके जवाब अब तक सामने नहीं आए हैं.

0

गाय के अवशेष खुले खेत में कैसे पहुंचे?

तहसीलदार राजकुमार महाव गांव में स्पॉट पर सबसे पहले पहुंचने वालों में से एक हैं. उन्होंने न्यूज 18 को बताया कि जब वो यहां पहुंचे, तो देखा कि गन्ने के खेत में गाय का सिर और चमड़े लटके हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई गोहत्या के इरादे से ऐसा करेगा, तो वो इस तरह गाय के अवशेष खुले में नहीं फेंकेगा. अधिकारी ने बताया कि केवल गोहत्या की मंशा से कोई ऐसा नहीं करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे इकट्ठी हो गई 300-500 की भीड़?

तहसीलदार ने बताया कि गोमांस की खबर पाते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठन के लोग बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गए. इसके बाद यहां जमा हुए लोग गाय की बॉडी को ट्रैक्टर में रखकर गढ़मुक्तेश्वर हाइवे की तरफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए चले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना की जगह और समय संदेह पैदा करते हैं?

बुलंदशहर में तीन दिन का तब्लीगी जमात का इज्तेमा चल रहा था. यह घटना इज्तेमा के तीसरे दिन ही हुई. इज्तेमा में तकरीबन 10 लाख लोग इकट्ठा हुए थे. इनमें बड़ी तादाद में लोगों को उसी हाइवे से निकलना था, जहां पर प्रदर्शनकारी जमा हुए थे.

जानिए बुलंदशहर कथित गौकशी मामले में पहलुओं को जो अब तक सामने नहीं आएं 
बेकाबू भीड़ ने पुलिस थाने में रखी गई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था
(फोटोः DD_News)

प्रदर्शनकारी हाइवे के पास चिंगरावठी पुलिस स्टेशन पर ट्रैक्टर में सवार होकर पहुंचते हैं और पथराव शुरू कर देते हैं. पुलिस समझाने की कोशिश करती है, लेकिन भीड़ बेकाबू हो जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद पुलिस अधिकारी दादरी कांड के भी इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर थे

सियाना थाने के एसएचओ सुबोध कुमार चिंगरावठी पुलिस चौक पर भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान उनकी गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. न्यूज 18 के संवाददाता के मुताबिक, कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन भीड़ ने घायल सुबोध कुमार को अस्पताल नहीं जाने दिया.

पुलिस ने बताया कि घायल एसएचओ के साथ बाकी पुलिस अधिकारी भी भीड़ से घिरे थे.

सुबोध कुमार ग्रेटर नोएडा के दादरी अखलाक हत्याकांड में 28 सितंबर, 2015 से 9 नवंबर, 2015 तक इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर थे.सुबोध कुमार ने अखलाक हत्याकांड केस को अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें