पीएनबी घोटाला: ईडी ने विभिन्न शहरों में 40 जगहों पर छापे मारे
अरबों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को विभिन्न शहरों में 40 से ज्यादा स्थानों पर छापे मारे. एजेंसी ने मुंबई में 10 जगहों पर और अहमदाबाद और बेंगलुरू में छह-छह जगहों पर, चेन्नई में चार जगहों पर, सूरत में तीन, बिहार, लखनऊ, जालंधर और हैदराबाद में दो-दो जगहों पर तथा दिल्ली में एक स्थान पर छापेमारी की है.
हीरा व्यापारी नीरव मोदी के मुंबई के वर्ली स्थित घर पर भी छापेमारी की गई है. पीएनबी में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से छापेमारी लगतार जारी है. ईडी ने शुक्रवार को 35 जगहों पर, शनिवार को 21 जगहों पर और रविवार को 45 जगहों पर छापेमारी की है.
रोटोमैक के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
सीबीआई और ईडी ने रोटोमैक पेन्स के मालिक विक्रम कोठारी और उनकी कंपनी के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. कोठारी पर बैंकों के साथ 3695 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी करने आरोप है. कोठारी पिछले दस साल से यह धोखाधड़ी करते आए हैं. इस बीच, कोठारी ने कहा है कि वह देश छोड़ कर नहीं भागे हैं और कानपुर में ही मौजूद हैं
कानपुर में सीबीआई की टीम रविवार रात से ही उनसे पूछताछ कर रही थी. कोठारी के बंगले पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया .
अधिकारियों के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर सीबीआई ने रोटोमैक पेन के प्रोमोटर विक्रम कोठारी के खिलाफ करोड़ों के कर्ज का भुगतान नहीं करने का मामला दर्ज किया. सीबीआई कोठारी के अलावा उनकी पत्नी और बेटे से भी कानपुर में पूछताछ कर रही है.
सीआरपीसी की धारा के खिलाफ केंद्र को नोटिस
मद्रास हाई कोर्ट ने राजीव गांधी हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रही एस. नलिनी की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. नलिनी ने सीआरपीसी की एक धारा की संवैधानिकता को चुनौती दी है जिसके तहत केंद्रीय एजेंसियों द्वारा देखे जा रहे मामलों में कैदियों की समयपूर्व रिहाई पर केंद्र से विचार-विमर्श आवश्यक है.
सीआरपीसी की धारा 435 (1) (ए) को चुनौती देते हुए नलिनी ने कहा कि आजीवन कारावास की सजा पाए, एक ही श्रेणी के दो लोगों के समय पूर्व रिहाई के मामले में अलग-अलग व्यवहार नहीं किया जा सकता. इस धारा में जरूरी है कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच किए जा रहे मामलों में सजा को कम या माफ करने के लिए केंद्र सरकार से विचार-विमर्श किया जाए.
मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति अब्दुल कुदोश की प्रथम पीठ ने अटॉर्नी जनरल को अतिरिक्त सोलीसीटर जनरल जी राजगोपालन के माध्यम से नोटिस जारी करने के आदेश दिए और मामले में अगली सुनवाई की तारीख 19 मार्च तय की. नलिनी के अपराध की जांच सीबीआई ने की थी इसलिए वह, योजना के तहत समय पूर्व रिहाई की पात्र नहीं है.
केरल में हत्या के आरोप में सीपीएम नेता गिरफ्तार
केरल पुलिस ने युवा कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में सीपीएम के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. कन्नूर में मत्तानूर ब्लॉक में युवा कांग्रेस के महासचिव सुहैब की हत्या के संबंध में एमवी आकाश और रेजिन राजू को गिरफ्तार किया गया था. सुहैब की 13 फरवरी को हत्या की गई थी.
उत्तरी रेंज के पुलिस महानिदेशक राजेश दीवान ने कहा कि आरोपियों को ढूंढकर निकाला गया और जुर्म में उनकी संलिप्तता है. उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी तभी की गई जब पुलिस को यकीन हुआ कि वे अपराध में शामिल हैं. आरोपी सीपीएम कार्यकर्ता हैं.
उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया कि ‘नकली आरोपियों' को गिरफ्तार किया गया है, जबकि असल मुल्जिमों को बचकर निकलने दिया गया. सीपीएम के राज्य सचिव के बालकृष्णन ने कहा कि पार्टी का इस बर्बर घटना से कोई लेना देना नहीं है.
अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर राष्ट्रमंडल खेल गांव के पास तीन कथित हथियार आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से 21 अत्याधुनिक देसी पिस्तौल जब्त की गयी.
“आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे एक स्थानीय अपराधी को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने की कोशिश कर रहे थे. अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वालों पर नजर रखने वाली स्पेशल सेल की विशेष टीम ने एक सूचना के बाद राष्ट्रमंडल खेल गांव की संपर्क सड़क के पास जाल बिछाया और वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया.”पी एस कुशवाह, डीसीपी, स्पेशल सेल
उन्होंने कहा कि तीनों की तलाशी ली गई और 21 अवैध स्वचालित पिस्टल जब्त की गईं. कुशवाह ने कहा कि आरोपियों की पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह 2012 से ही अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय था. उन्होंने कहा कि शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत स्पेशल सेल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे जांच की जा रही है.
नालंदा में दूल्हे के पिता की गोली मारकर हत्या
बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ में एक मैरेज हाल में उस वक्त शादी में मातम छा गया, जब अज्ञात अपराधी ने दूल्हे के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस उपाधीक्षक निशित प्रिया ने बताया कि मृतक का नाम अजय साह है. हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया. अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है.
बिहार शरीफ के खांची गली स्थित लवली मैरेज हॉल में अजय साह के पुत्र संजू की शादी नवादा की मोनिका से हो रही थी. बारात पहुंची और जयमाला की रस्म के बाद सभी बाराती खाना खाने चले गए. इसी बीच किसी ने आकर दूल्हे के पिता अजय साह के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिससे उनकी मौत हो गयी.
(इनपुटः PTI और IANS)
ये भी पढ़ें- Qपटनाः BJP-कांग्रेस कैंडिडेट घोषित,मैट्रिक परीक्षा में जूते पर रोक
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें. )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)