ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइमः AAP विधायक के खिलाफ FIR, पीएनबी घोटाले में पूछताछ जारी

अपराध जगत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें पढ़िए यहां

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आप विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बाल्यान ने कहा था कि जनता का काम न करने वाले अधिकारियों को पीटा जाना चाहिए.

उत्तम नगर विधानसभा से विधायक नरेश बाल्यान ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा था, “मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ जो हुआ.. मैं कहता हूं, उन्हें पीटा जाना चाहिए. जनता के काम में अड़चन पैदा करने वाले अधिकारियों के साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए.”

बाल्यान ने बाद में कहा था कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था और उनका मतलब सिर्फ इतना था कि जनता के पास दोषी अधिकारी को पीटने का अधिकार होता है. उन्होंने कहा, "मेरा मतलब था कि जनता को उनके राशन कार्ड के आधार पर राशन दिया जाना चाहिए और इस नियम की अवहेलना करने वाले अधिकारी को पीटा जाना चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएनबी के कार्यकारी निदेशक से पूछताछ जारी

सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक के वी ब्रह्माजी राव से दूसरे दिन 11 हजार 400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की. इस घोटाले में आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी कथित तौर पर शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि राव ने विजया बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर 35 साल पहले बैंकिंग में अपने करियर की शुरूआत की थी. वह पीएनबी में मुंबई जोन और अन्य जगहों का काम देखते थे. वहीं अपराध का कथित तौर पर पता चला. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी बैंक के कई अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि उनसे पूछताछ इस बात पर केंद्रित थी कि बैंक ने कैसे अपराध का पता लगाया.

श्रीनगर की जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल!

श्रीनगर की हाई सिक्योरिटी वाली सेंट्रल जेल में करीब 300 अनाधिकृत मोबाइल फोन इस्तेमाल किए जाने का पता चला है. राज्य के गृह विभाग को सौंपी गई राज्य की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक मामूली अपराधों के लिए जेल में बंद युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का अड्डा बन गए जेल परिसर में करीब मोबाइल फोनों का संचालन हो रहा है.

इस रिपोर्ट को समय-समय पर जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग भेजा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बीती 6 फरवरी को लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी, पाकिस्तान का रहने वाला मोहम्मद नवीद झाट दो पुलिसकर्मियों की हत्या करके व्यस्त एसएमएचएस अस्पताल से पुलिस हिरासत से भाग निकला था. इस घटना के बाद हुई आतंरिक जांच में ये मुद्दे सामने आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम उम्र के ग्राहकों को शराब परोसने पर होगी कार्रवाई

दिल्ली सरकार ने सभी शराब विक्रेताओं, होटलों, क्लब, बार और पब को कम उम्र के ग्राहकों को शराब की बिक्री करने और शराब परोसने के प्रति चेताते हुए कहा कि नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली आबकारी नियम के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 25 साल से कम उम्र के लोगों को शराब परोसना अपराध है और सरकार कड़ाई से इसका पालन कराएगी. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि ग्राहक की उम्र के बारे में किसी तरह का संदेह होने पर शहर के क्लब, बार, पब, शराब विक्रेता ‘‘उम्र का सबूत’’ दिखाने के लिए कह सकते हैं जिससे कि पता चले की खरीदार की उम्र 25 साल से कम नहीं है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली आबकारी कानून 2009 की धारा 23 के तहत कोई भी व्यक्ति या लाइसेंसधारी विक्रेता या उसका कर्मचारी या एजेंट 25 साल से कम उम्र के लोगों को शराब की बिक्री या आपूर्ति नहीं कर सकते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाणे सीडीआर घोटाला: फिल्म हस्तियों से होगी पूछताछ

ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) रैकेट के सिलसिले में कुछ फिल्मी हस्तियों से पूछताछ करेगी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जनवरी में इस रैकेट का भंड़ाफोड़ किया गया था. उन्होंने उन लोगों के नाम बताने से इनकार कर दिया कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है.

पुलिस ने एक गोपनीय सूचना पर 24 जनवरी को इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए जिले के कलवा से चार निजी जासूसों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये चार लोगों की पहचान एम. पांडियन, प्रशांत पालेकर, जिगर मकवाना और समरेश झा के रूप में की थी. इस मामले में देश की जानी-मानी जासूस रजनी पंडित को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस मामले में 12 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में 70 लाख रूपये की शराब के साथ 6 गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के टेंगरारी गांव से पुलिस ने 70 लाख रूपये के 335 विदेशी शराब के कार्टन जब्त किया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टेंगरारी गांव स्थित एक मिल में छापेमारी कर शराब की उक्त खेप को पंजाब नंबर वाले एक ट्रक से बरामद किया.

उन्होंने बताया कि शराब की इस खेप को बिस्किट के 550 पैकेट और कपडे़ के बीच छुपाकर रखा गया था. दीनबंधू ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में ट्रक चालक भी शामिल है. उन्होंने बताया कि मिल से छह मोटरसाईकिल और एक ट्रैक्टर के जरिए शराब की खेप को अन्य स्थानों पर भेजा जाता था. उल्लेखनीय है बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्णशराबबंदी लागू है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- Qपटनाः मांझी ने मांगी राज्यसभा के लिए सीट, बजट सेशन आज से

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×