ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइमः PNB घोटाले में छापेमारी जारी, AP में सांसद ने की बदसलूकी

अपराध जगत से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

PNB घोटाला मामले में और 145 Cr की संपत्ति जब्त

पीएनबी घोटाले में ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी लगातार सातवें दिन भी जारी रही. ईडी की टीम ने देश भर में 17 ठिकानों पर छापे मारे, जबकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 145 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की.

बुधवार को ईडी की टीम ने 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की. जबकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि उसने 141 बैंक अकाउंट और 145.74 करोड़ के फिक्स डिपोजिट अटैच किए हैं. इसके साथ ही ईडी की ओर से अब तक जब्त किए गए हीरों और सोने की ज्वैलरी की कीमत 5736 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

ईडी ने कहा है कि वह इन जब्त संपत्ति का स्वतंत्र मूल्यांकन करा रहा है. ईडी के अधिकारियों ने नीरव मोदी की फर्जी कंपनियों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान को तेज करते हुए बुधवार को मुंबई में चार जगहों पर छापेमारी की. ये कंपनियां ज्वैलरी डिजाइनर नीरव नीरव मोदी और उसके मामा और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चोकसी और सहयोगियों की हो सकती है.

ये भी पढ़ें- PNB घोटाला: 7वें दिन भी छापेमारी जारी, और 145 Cr की संपत्ति जब्त

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश में मुख्य सचिव के साथ सांसद ने की बदसलूकी

दिल्ली में मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद कुछ इसी तरह का मामला आंध्र प्रदेश से भी सामने आ रहा है. आरोप लगे हैं कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद विजय साई रेड्डी ने मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव सतीश चंद्रा के साथ बदसलूकी है.

इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने आईएएस एसोसिएशन में इस बात की शिकायत की है. इस मामले को लेकर IAS एसोसिएशन काफी गुस्से में है. आंध्र प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने कहा है कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद विजय साई रेड्डी की हरकतों की हम कड़ी निंदा करते हैं.

इससे पहले दिल्ली में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई बदसलूकी को लेकर भी आईएएस एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की थी. दिल्ली वाले मामले के बाद आईएएस एसोसिएशन के डीएन सिंह ने कहा था, “हम हड़ताल पर जा रहे हैं, जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक हम काम पर नहीं जाएंगे.”

0

रोटोमैक के मालिक और बेटे से CBI हेडक्वार्टर में पूछताछ

रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल कोठारी से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हेडक्वार्टर पर पूछताछ जारी है. सीबीआई उनसे 3,695 करोड़ रुपये के लोन का भुगतान नहीं करने के मामले में विस्तार से पूछताछ कर रही है.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोठारी और उसका बेटा (राहुल) अपने आप दिल्ली पहुंचे हैं. तब से उनसे पूछताछ की जा रही है. पिछले तीन दिनों से सीबीआई लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. इससे पहले एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दोनों से पूछताछ की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इशरत जहां केस में पूर्व डीजीपी बरी

सीबीआई अदालत ने इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के पूर्व प्रभारी पुलिस डीजीपी पी पी पांडे को बरी कर दिया है. सीबीआई जजे के पांड्या ने पी पी पांडे की अर्जी इस आधार पर मंजूर कर ली कि इशरत जहां और तीन अन्य के अपहरण एवं उनकी हत्या के बारे में उनके खिलाफ कोई कोई सबूत नहीं है.

सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी और उस समय अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के हेड पांडे पर कथित फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप लगाया था.

अदालत ने कहा कि गवाहों के बयान विरोधाभासी हैं. उन्होंने अलग अलग जांच एजेंसियों के सामने अलग अलग गवाही दी है. फैसले के मुताबिक पांडे सरकारी सर्विस में थे लेकिन सीआरपीसी की धारा 197 के अनुसार उनके विरुद्ध आरोपपत्र दायर करने से पहले जांच अधिकारी ने सरकार से मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB -रोटोमैक से 7 दिन में 30,000 करोड़ स्वाहा

पंजाब नेशनल बैंक और रोटोमैक घोटाले सरकार को हर तरफ से जोर का झटका दे रहा है. एक तो घोटाले में बैंकों की करीब 15 हजार करोड़ रकम चली गई. ऊपर से 7 दिनों में सरकारी बैंकों के शेयर गिरने से उसके 30,000 करोड़ रुपए स्वाहा हो गए. यानी गरीबी में गीला आटा.

13 फरवरी को जब पंजाब नेशनल बैंक में नीरव मोदी का 11,300 करोड़ रुपए का घोटाला और फिर रोटोमैक घोटाला आने के पहले सरकारी बैंकों में सरकार की कुल हिस्सेदारी की वैल्यू 2.9 लाख करोड़ रुपए थी. लेकिन इसके बाद जो बैंक शेयरों की पिटाई का सिलसिला शुरू हुआ तो रकम साफ होती गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में तोड़फोड़ के आरोप में 9 छात्र गिरफ्तार

असम इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) के 9 छात्रों को एक विवाह स्थल पर तोड़फोड़ करने के आरोप में बुधवार तड़के गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि यह गिरफ्तारी संबंधित परिवार द्वारा जालुकबाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "एईसी जालुकबाड़ी के छात्र बड़ी संख्या में विवाह स्थल पर देर रात एक बजे पहुंचे और वहां उपद्रव मचाया. उन्होंने दूल्हे और दुल्हन के परिजनों और रिश्तेदारों को पीटा. साथ ही उन्होंने फर्नीचर को तोड़ा और कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया."

उन्होंने कहा कि छात्रों ने एक व्यक्ति से सोने की चैन छीन ली और शादी में उपस्थित लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत इस संबंध में मामला दर्ज किया है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- Qपटनाः जापान के नारा से जुड़ेगा बोधगया, मैट्रिक परीक्षा शुरू

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×