भारतीय नौसेना और मौसम विभाग ने ‘फानी’ तूफान को लेकर मंगलवार शाम को बंगाल की खाड़ी से सटे ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक फानी तूफान ओडिशा के तट से शुक्रवार, 3 मई को टकराएगा. साथ ही नौसेना के बताया कि बंगाल की खाड़ी में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं.
भारतीय कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना ने राहत और बचाव अभियानों के लिए जहाजों और हेलिकॉप्टरों को तैनात किया है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की टुकड़ियों को भी तैयार रखा गया है. वहीं एनडीआरएफ ने आंध्र प्रदेश में 41 टीमों, ओडिशा में 28 और पश्चिम बंगाल में पांच टीमों को तैनात कर रहा है.
गृह मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को एहतियातन और राहत कार्यों में मदद के लिए पहले ही 1,086 करोड़ रुपये की वित्तीय राशि जारी कर दी है. साथ ही राज्यों ने मछुआरों को समुद्र में ना उतरने की सलाह दी है
इंडियन नेवी ने कर ली हैं तैयारियां
इंडियन नेवी की तरफ से फानी तूफान से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. इसके लिए नेवी के बड़े जहाज समुद्र में तैनात होंगे. इस तूफान से निपटने के लिए हर तरह की जरूरी चीजें मौजूद रहेंगी. नेवी के इन जहाजों में कई गोताखोर, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर, रबर से बनी छोटी नाव और राहत से जुड़ी अन्य चीजें मौजूद होंगी.
इंडियन नेवी ने तमिलनाडु के अराकोनम में आईएनएस राजाली और विशाखापत्नम में आईएनएस देगा (Dega) को स्टैंडबाइ पर रखा है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में नेवी ने जमीनी तौर पर होने वाली हर संभव मदद की तैयारियां की हैं. यहां जरूरत पड़ने पर राहत सामग्री को हेलिकॉप्टर से एयर ड्रॉप किया जाएगा
‘फानी’ से होने वाले बड़े खतरे का अलर्ट
फानी तूफान के आने से पहले ही हाई अलर्ट जारी हो चुका है. तटों पर रहने वाले लोगों को पहले ही इससे जुड़े खतरे की जानकारी दी जा चुकी है. ओडिशा तट पर इस तूफान के टकराते वक्त हवा 180-200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है, जिससे आसपास के इलाकों में काफी नुकसान पहुंच सकता है. चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के तटवर्ती इलाकों में कहीं हल्की, तो कहीं सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)