मुंबई (Mumbai) के वर्ली श्मशान में साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के आखिरी दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं. यहां उनके अंतिम संस्कार के लिए पारसी रस्में चल रही हैं. साइरस मिस्त्री के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर आकाश अंबानी, सुप्रिया सुले और कई अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद हैं. रविवार, 4 सितंबर को साइरस मिस्त्री की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. हादसा पालघर में हुआ, जब वो मर्सिडीज कार से अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. गाड़ी पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई.
गाड़ी में 4 लोग सवार थे- 2 की मौके पर ही मौत
रोड एक्सीडेंट पालघर इलाके में हुआ था, गाड़ी में 4 लोग मौजूद थे. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोल की मौत हो गई है. डेरियस पंडोल और अनायता पंडोल घायल हो गए, उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.
परिवार में पीछे कौन छूट गया ?
साइरस मिस्त्री के पिता पल्लोनजी मिस्त्री की जून 2022 में ही 93 साल की उम्र में मौत हो गई. बड़े भाई, शापूर मिस्त्री भी एक आयरिश नागरिक हैं और उनकी शादी बेहरोज सेठना से हुई है. मिस्त्री की दो बहनें भी हैं लैला (जिनकी शादी लंदन के पोर्टफोलियो फंड मैनेजर रुस्तम जहांगीर से हुई है) और अलू (जिनकी शादी रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा से हुई है).
साइरस मिस्त्री अपने पीछे अपनी पत्नी रोहिका छागला और दो बेटे फिरोज मिस्त्री, जहान मिस्त्री को छोड़ गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)