दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के खेड़ा मोहम्मदाबाद में एक दलित की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ दबंग लोग दलित युवक की बिरयानी बेचने पर पिटाई करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो के सामने आने के बाद, पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि पिटाई करने वाले तीनों युवक की पहचान कर ली गई है और जल्द उनपर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो की भी जांच की जा रही है.
वीडियो में एक युवक बिरयानी बेचने वाले युवक के खिलाफ पहले जातिगत टिप्पणी करता है. इसके बाद तीन-चार युवक मिलकर बिरयानी बेचने वाले को कई थप्पड़ मारते हैं और कभी बिरयानी न बेचने की हिदायत देते हैं.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित युवक ने पिटाई करने वाले लड़कों की पहचान आनंद, संदीप और ''किसी कम्मन के बेटे'' के तौर पर की है.
वह लोग एक फोरव्हीलर में मेरी दुकान पर आए और मेरी बिरयानी को बर्तन से पलटने लगे. मेरे विरोध करने पर मुझे पीटा गया. उन्होंने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.पीड़ित युवक
पढ़ें ये भी: असम में CAA विरोध: गुवाहाटी में शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील
इस खबर को नए इनपुट के साथ अपडेट किया जा रहा है...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)