ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covaxin मेकर का बयानः 2-18 साल के बच्चों पर परीक्षण का डेटा बहुत उत्साहजनक

Covaxin को DCGI से 12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने घोषणा की है कि कोवैक्सीन को पहले और तीसरे फेज का ट्रायल बाल चिकित्सा विषयों में सुरक्षित, अच्छी तरह से सहन करने वाला और इम्युनोजेनिक साबित हुआ है.

भारत बायोटेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने 2 से 18 साल के आयु वर्ग के स्वस्थ बच्चों और किशोरों पर फेस 2 और 3 के दौरान कोवैक्सिन की सुरक्षा, प्रतिक्रियात्मकता और प्रतिरक्षण क्षमता का मूल्यांकन किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने बताया कि बाल चिकित्सा आबादी से कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल डेटा बहुत उत्साहजनक है. बच्चों के लिए टीके की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और हमें यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि कोवैक्सीन ने अब बच्चों में सुरक्षा और प्रतिरक्षात्मकता के लिए डेटा साबित कर दिया है.

डेटा अक्टूबर 2021 में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को प्रस्तुत किया गया था और डीसीजीआई से 12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी हाल ही में आई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×