26/11 केस में आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का कबूलनाम शुक्रवार को भी जारी है. मुंबई की अदालत के सामने हेडली ने कुछ और खुलासे किए हैं.
हेडली ने जिरह के दौरान कहा कि वह बचपन से ही भारतीयों से नफरत करता था, इसलिए बदला लेने भी भावना से लश्कर-ए-तैयबा में आया.
हेडली ने कहा कि वह 7 दिसंबर, 1971 से भारत के प्रति नफरत की भावना रखने लगा था, जब भारत के विमानों ने उसके स्कूल पर बम गिराए और वहां काम करने वाले लोग मारे गए.
अदालत के सामने हेडली ने कहा कि वह स्कूल पर हुई बमबारी का बदला लेना चाहता था. उसने स्वीकार किया कि लश्कर ज्वाइन करने की एक वजह यह भी थी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिरह
गौरतलब है कि 26/11 के मुंबई हमलों के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल के वकील अब्दुल वहाब खान हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिरह कर रहे हैं. हेडली से पहले भी इसी तरह अदालत में पूछताछ हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: डेविड हेडली का कबूलनामा- बाल ठाकरे की हत्या की कोशिश की गई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)