ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली की बेटी को धमकी मिलने पर DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

महिला आयोग ने इसे काफी चिंताजनक विषय बताया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने बताया है कि उसने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के परिवार को उनकी नौ महीने की बेटी सहित ऑनलाइन धमकियों की मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने इसे काफी चिंताजनक विषय बताया है. डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस से मामले में एक्शन रिपोर्ट मांगी है और इस रिपोर्ट को 8 नवंबर तक सौंपने के निर्दश दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि, मेरे संज्ञान में आया है कि भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को कुछ लोग रेप की धमकी दे रहे हैं. क्योंकि इंडिया क्रिकेट में पाकिस्तान से हार गई. वहीं विराट भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे, क्योंकि शमी को धर्म के कारण कुछ लोगों ने निशाना बनाया है.

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है ताकि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होते हुए मुकदमा दर्ज हो और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

आयोग ने, विशेष रूप से, एक उपयोगकर्ता द्वारा जोड़े की बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाले एक ट्वीट पर ध्यान दिया. पोस्ट @Criccrazygirl अकाउंट से किया गया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. हालांकि, कुछ नेटिजन्स ने दावा किया है कि यह ट्वीट एक पाकिस्तानी अकाउंट से किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट ने किया था शमी का समर्थन

दरअसल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया. वहीं उनके धर्म को लेकर उन पर टिप्पणी की गई. इन सबके बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली उनके समर्थन में उतरे थे. इसी पर नाराज हो कर ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी बेटी पर असंवेदनशील टिप्पणी कर दुष्कर्म की धमकी दे डाली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×