लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि कई बॉलीवुड स्टार्स विभिन्न कारणों से अपना वोट नहीं डाल पाएंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बारे में भी खबरें चल रही हैं कि वो वोट नहीं दे पाएंगी क्योंकि वो डेनमार्क में पैदा हुई थीं और उनके पास डेनमार्क का पासपोर्ट है. लेकिन ये खबर गलत है. दीपिका इंडिया में वोट दे सकती हैं.
दीपिका भारतीय नागरिक हैं
इन सभी खबरों का दीपिका ने पहले भी खंडन किया है. उन्होंने आइफा अवार्ड 2014 से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी अफवाहों का खंडन किया था और बताया कि उनके पास भारतीय पासपोर्ट है.
आपका दावा गलत है. मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है. आप सबको ऐसी जानकारी कहां से मिलती है.2014 में दीपिका पादुकोण
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपिका अपने पासपोर्ट को लेकर पत्रकारों के पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं. उन्होंने अपने आपको प्राउड इंडियन सिटीजन बताया और कहा कि भारतीय होने पर उन्हें गर्व है.
आइफा अवार्ड में भाग लेने जा रही दीपिका ने स्पष्ट किया था कि वो 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वोट डालेंगी. उन्होंने कहा, “मैं इस आम चनाव में पहले वोट डालूंगी और फिर उसके बाद अवार्ड फंक्शन में भाग लेने जाऊंगी.”
दीपिका ने साल 2014 में भी डाला था वोट
दीपिका के साल 2014 के आम चुनाव में वोट डालने की तस्वीर भी मौजूद है जो इस बात को साबित करता है कि उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर मौजूद है जिसमें वो वोट देने के बाद अपनी उंगली दिखा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)