ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद में रक्षा मंत्री बोले-त्रिसेवा जांच के आदेश

सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ हेलिकॉप्टर में सवार थे

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश मामले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि,

भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच के आदेश दिए हैं. जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे. कल ही जांच टीम वेलिंगटन पहुंची और जांच शुरू की
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि सीडीएस वेलिंग्टन एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. उन्होंने 11 बजे सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी. इसे 12.15 मिनट पर वेलिंग्टन में लैंड करना था. लेकिन 12.08 बजे कॉन्ट्रैक्ट खो दिया. कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में हेलिकॉप्टर को जलता देखा. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे में इकलौते जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनकी जान बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. इसके अलावा अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार भी उचित सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा और राज्यसभा में हेलिकॉप्टर क्रैश पर दो मिनट का मौन रखकर सीडीएस बिपिन रावत के साथ सभी जान गंवाने वालों को श्रद्दांजलि दी गई. बता दें कि 8 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×