ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की एक इंच जमीन भी दूसरे के हाथ में नहीं जाने देगी सेना:राजनाथ

राजनाथ ने दशहरे के मौके पर सुकना वॉर मेमोरियल में ‘शस्त्र पूजा’ की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत चाहता है कि चीन के साथ सीमा पर तनाव खत्म हो, लेकिन कभी-कभी नापाक हरकतें होती रहती हैं.

राजनाथ ने दशहरे के मौके पर रविवार सुबह दार्जिलिंग के सुकना वॉर मेमोरियल में ‘शस्त्र पूजा’ की. इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, अन्य अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘शस्त्र पूजा’ के बाद राजनाथ ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘’इस समय भारत और चीन की सीमा पर जो तनाव चल रहा है, भारत तो चाहता है कि ये तनाव समाप्त हो, शांति स्थापित हो, उद्देश्य हमारा यही है, लेकिन कभी-कभी कुछ नापाक हरकतें होती रहती हैं.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी सेना के जवान किसी भी सूरत में अपने भारत की एक इंच भी जमीन किसी दूसरे के हाथों में नहीं जाने देंगे.''

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच लगभग पांच महीने से सीमा पर गतिरोध चल रहा है. इससे दोनों देशों के संबंधों में तनाव आया है. दोनों पक्षों ने गतिरोध को दूर करने के लिए राजनयिक और सैन्य स्तर पर कई दौर की बातचीत की है. हालांकि, अभी तक गतिरोध खत्म करने में सफलता नहीं मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×