केंद्र सरकार ने स्वार्म ड्रोन, बुलेटप्रूफ जैकेट और क्लोज-क्वार्टर बैटल कार्बाइन सहित 28,000 करोड़ रुपये से अधिक के हथियार खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने मंगलवार को प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।
इन प्रस्तावों से उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर सशस्त्र बलों के समग्र युद्ध कौशल में वृद्धि होगी।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सशस्त्र बलों के 28,732 करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) को डीएसी ने मंजूरी दे दी है।
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ भारत की लंबी सीमा रेखा के बीच नए खरीद प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
मंत्रालय ने कहा कि सीमाओं पर पारंपरिक और संकर युद्ध के मौजूदा जटिल प्रतिमान और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए चार लाख क्लोज-क्वार्टर बैटल कार्बाइन खरीदने की मंजूरी दी गई थी।
इसने कहा, सीमाओं पर पारंपरिक और हाइब्रिड युद्ध और आतंकवाद का मुकाबला करने के मौजूदा जटिल प्रतिमान का मुकाबला करने के लिए डीएसी द्वारा सेवाओं के लिए लगभग चार लाख क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन को शामिल करने के लिए एओएन को भी प्रदान किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय देश में छोटे हथियार निर्माण उद्योग को एक बड़ा प्रोत्साहन प्रदान करने और छोटे हथियारों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए निर्धारित है।
बयान में कहा गया है, नियंत्रण रेखा पर तैनात हमारे सैनिकों के लिए दुश्मन के स्नाइपर्स के खतरे के खिलाफ बढ़ी हुई सुरक्षा की मांग को ध्यान में रखते हुए, और आतंकवाद विरोधी परिदृश्य में घनिष्ठ युद्ध अभियानों में, डीएसी ने भारतीय मानक बीआईएस श्क स्तर की सुरक्षा के साथ बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए एओएन को मंजूरी दी।
मंत्रालय ने सशस्त्र झुंड ड्रोन की खरीद पर कहा कि इनका अधिग्रहण किया जा रहा है, क्योंकि ड्रोन तकनीक सैन्य अभियानों में एक बल गुणक साबित हुई है।
बयान में कहा गया है, दुनिया भर में हाल के संघर्षो में ड्रोन तकनीक सैन्य अभियानों में एक बल गुणक साबित हुई। तदनुसार, आधुनिक युद्ध में भारतीय सेना की क्षमता को बढ़ाने के लिए डीएसी द्वारा स्वायत्त निगरानी और सशस्त्र ड्रोन स्वार की खरीद के लिए एओएन प्रदान किया गया है।
डीएसी ने भारतीय उद्योग के माध्यम से कोलकाता श्रेणी के जहाजों पर बिजली उत्पादन के लिए उन्नत 1,250-किलोवाट क्षमता वाले समुद्री गैस टरबाइन जनरेटर की खरीद के लिए नौसेना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय ने कहा, इससे गैस टरबाइन जनरेटर के स्वदेशी निर्माण को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
मंत्रालय ने कहा कि देश के तटीय क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए डीएसी ने भारतीय तटरक्षक के लिए 60 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री के साथ बाय (इंडियन-आईडीडीएम) के तहत 14 फास्ट पेट्रोल वेसल्स की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)