ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: मेट्रो और बसों में अब खड़े होकर भी कर सकेंगे यात्रा

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए DDMA ने यह बड़ा फैसला लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली(Delhi) सरकार ने फैसला लिया है कि अब मेट्रो के हर कोच में 30 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे.पहले केवल 100% सिटिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत थी. डीडीएमए(DDMA) ने यह फैसला किया है कि डीटीसी(DTC) और क्लस्टर बसों में 100% सिटिंग कैपेसिटी के अलावा सिटिंग क्षमता के साथ 50% यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे.दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए DDMA ने यह बड़ा फैसला ले लिया है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बस में भी खड़े होकर कर सकते हैं सफर

डीटीसी की बसों में 100 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के अलावा 50 फीसदी लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे. इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से ये पाबंदी थी.लेकिन प्रदूषण की बढ़ती चिंता को देखते हुए यह बदलाव किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिए कड़े निर्देश

आपको बता दें, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर पर है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को प्रदूषण से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर में मेट्रो और बस सेवा का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×