उत्तरी दिल्ली (North Delhi) में शनिवार, 4 नवंबर को पटाखा बनाते वक्त विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यह मामला नरेला के टिकरी खुर्द गांव का है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों में 20 साल के गौरव कुमार और उनके दोस्त 21 साल के साहिल सिंह हैं.
पुलिस ने कहा कि उन्हें शनिवार को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र (SRHC) अस्पताल से फोन आया और वहां के डॉक्टरों ने कहा कि दोनों लोगों को देर रात अस्पताल में "मृत लाया गया".
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घटनास्थल और मृतकों के पते पर एक टीम भेजी गई और टीम ने पाया कि दोनों व्यक्ति जल गए थे और उनके पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
DCP (आउटरनॉर्थ) रवि कुमार सिंह ने Indian Express के साथ बातचीत में कहा कि
हमने पाया कि गौरव आमतौर पर दिवाली और अन्य त्योहारों के लिए एक स्टॉल लगाता है जहां वह लैंप, कपास, तेल के लैंप और पटाखे बेचता है. उन्होंने दिवाली के लिए अपने घर में पोटाश और गंधक इकट्ठा किया था. ऐसा लगता होता है कि ये पदार्थ आपस में मिल गए और विस्फोट हो गया.
'परिवार से पूछताछ'
साहिल सिंह शनिवार को अपने दोस्त गौरव से मिलने आया था और जब विस्फोट हुआ तो दोनों उसके घर पर काम कर रहे थे और सामान पैक कर रहे थे.
पुलिस ने कहा कि गौरव के परिवार में उसके माता-पिता हैं, जो विस्फोट के वक्त बाहर थे. उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है.
अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत केस दर्ज किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)