दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से हुई हाथापाई मामले की जांच के घेरे में आने वाले आम आदमी पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़ सकती है. गुरुवार को AAP के दो विधायकों को पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हरेंद्र सिंह ने बताया कि AAP विधायक नितिन त्यागी और राजेश ऋषि को इस मामले में चल रही पुलिस जांच में नोटिस भेजकर शामिल होने के लिए कहा गया है.
हरेंद्र सिंह ने कहा, " दोनों विधायकों को शाम साढ़े चार बजे तक सिविल लाइंस पुलिस थाने में आने के लिए कहा गया."
पिछले हफ्ते मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आपात बैठक के दौरान दो विधायकों- अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल ने उनसे मारपीट की.
बता दें कि इस मामले में कुल 11 आम आदमी पार्टी विधायकों और कुछ कार्यकर्ताओं के नाम सामने आए हैं, इनमें मुख्य आरोपी विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था और फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं.
देवली से विधायक जारवाल को 20 फरवरी और वहीं अमानतुल्ला को 21 फरवरी की शाम को हिरासत में लिया गया था. दोनों को जमानत देने से तीस हजारी कोर्ट ने मना कर दिया था.
(इनपुट IANS से)
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)